- Home
- /
- भोपाल : आखिर क्यों इस रिसर्च स्कॉलर...
भोपाल : आखिर क्यों इस रिसर्च स्कॉलर ने की खुदकुशी ?

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सात फरवरी से गायब एक रिसर्च स्कॉलर का शव बड़े तालाब में मिला है। बताया जा रहा है कि वो साकेत नगर में रह रहा था, जहां से चार दिन पहले अचानक गायब हो गया था। उसके हाथ पर मोबाइल नंबर टेप से चिपका मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि नीलोत्पल 9 बी साकेत नगर स्थित मकान में रहता था। नीलोत्पल भोपाल में एमप्री में इंटर्नशिप करने आया था। 7 फरवरी को अचानक गायब हो जाने के बाद दोस्तों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी ढूंढने के बाद भी जब वो नहीं मिला तो मकान मालिक ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मकान मालिक की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो नीलोत्पल के कमरे में कई पन्नों का सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में लिखा- गे होने पर गर्व
पुलिस को कमरे में मिल सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वो समलैंगिग है और उसे उस पर गर्व है। इसके साथ ही उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि साल 2016 में दीपावली के समय उसके सपने में काली मां ने दर्शन दिए थे। सपने में मां काली ने उससे कहा था कि एक साल के अंदर ही तुझे तेरा जीवनसाथी मिल जाएगा, लेकिन इस जीवन में उससे शादी नहीं होगी, बल्कि अगले जीवन में होगी। इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने कमरे में लगे सुसाइड नोट के बारे में भी बताया था।
नोएडा के एमआईटी से किया था एमटेक
बताया जा रहा है कि नीलोत्पल हरिद्वार का रहने वाला था। नीलोत्पल ने नोएडा की अमेटी यूनिवर्सिटी से एमटेक किया था। उसके पिता भेल हरीद्वार में वरिष्ठ अधिकारी हैं।
Created On :   12 Feb 2018 12:11 PM IST