मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लोगों पर चढ़ाई बोलेरो, 2 की मौत 1 घायल

A bolero jeep driver killed 2 man in a accident, one person injured
मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लोगों पर चढ़ाई बोलेरो, 2 की मौत 1 घायल
मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लोगों पर चढ़ाई बोलेरो, 2 की मौत 1 घायल
हाईलाइट
  • भागने के चक्कर में आरोपी वाहन चालक वाहन को भी टक्कर मार दी
  • सावनेर-छिंदवाड़ा महामार्ग पर जनता लाॅन के पास सुबह 5.30 बजे की घटना
  • हादसे के बाद चालक ने 11 केवी विद्युत खंभे को टक्कर मारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लोगों पर बोलेरो चढ़ा देने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। सावनेर-छिंदवाड़ा महामार्ग पर जनता लाॅन के पास सुबह 5.30 बजे बोलेरो वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर माॅर्निंग वॉक कर वापस आ रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।  घायल को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महात्मा गांधी विद्यालय सिरोंजी में कार्यरत कर्मचारी तथा शिक्षक सावनेर में रहते थे। सुबह माॅर्निंग वॉक कर वे वापस आ रहे थे, तभी छिंदवाड़ा रोड पर तेज गति से वाहन चला रहे बोलेरो (क्रमांक एमएच-31, ईएन-0987) के चालक ने गाड़ी उन पर चढ़ा दी, जिससे दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई तथा शिक्षक घायल हो गया। मृतकों का नाम हेमंत भाऊराव लाडे (52) लाड ले-आउट सावनेर निवासी और नागोराव मुंडेराव बनसिंगे (42) महालक्ष्मी नगर निवासी है। घायल शिक्षक का नाम दुर्गेश गोविंदा चौधरी (48) भोंगाडे ले-आउट, सावनेर निवासी है। सावनेर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी वाहन चालक दिलीप परसराम वाघाडे (45) सावनेर को गिरफ्तार किया है। 

 

भागते समय खंभा व दीवार  से टकराया वाहन
हादसे के बाद भागने के चक्कर में आरोपी वाहन चालक ने शिवाजी चौक के पांढुर्णा रोड से सावनेर की ओर आने वाले वाहन को भी टक्कर मार दी, लेकिन चालक के सतर्क होने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गाड़ी के भीतर बैठी महिला व रास्ते के किनारे महावितरण के कर्मचारी शेंडे बाल-बाल बच गए। उसके बाद चालक ने 11 केवी विद्युत खंभे को टक्कर मार दी, जिससे बिजली का खंभा तथा नाइक नामक व्यक्ति के घर की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के बाद सिरोंजी, कोच्छी तथा सावनेर में तनाव है। मृतक बनसिंगे को 6 वर्षीय बेटा व 12 तथा 14 वर्ष की दो बेटियां हैं। मृतक लाडे को एक दिव्यांग बेटा है तथा दूसरा 12वीं की विज्ञान शाखा में अध्ययनरत है। घटन से क्षेत्र में शोकाकुल माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   9 Nov 2018 8:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story