- Home
- /
- बेवफाई का बदला : प्रेमिका को चाकू...
बेवफाई का बदला : प्रेमिका को चाकू मारकर अस्पताल में भर्ती कराया, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । बेवफाई का बदला लेने के लिए युवक ने पहले प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद खुद ही अस्पताल में भर्ती कराकर भाग निकला। हालांकि कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटनाक्रम संभागीय मुख्यालय में सोमवार की सुबह घटित हुआ। सुबह 6 बजे कुदरी निवासी जयसिंह तोमर 27 वर्ष ने अपनी हम उम्र पे्रमिका को कोतवाली अंतर्गत मोहनराम तालाब के पास पेट में चाकू मारा।
पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 12 जैन मंदिर के पास की निवासी 26 वर्षीय युवती और आटो चालक जयसिंह के बीच करीब एक दशक से अफेयर चल रहा था। युवक उससे शादी करना चाहता था। सोमवार को वह प्रेमिका के घर पहुंचा और मोहनराम तालाब के पास टहलाने ले गया। यहां उसने शादी की बात की, लेकिन प्रेमिका ने आना कानी की। गुस्से मेें आकर चाकू से पेट में वार कर दिया। जब वह तड़पने लगी तो आटो में बैठाया और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और धारा 294, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को उसके घर के पास से धर दबोचा।
इसलिए बना हिंसक
युवक द्वारा चाकू मारे जाने के पीछे की वजह प्रेमिका की बेवफाई बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक 14 साल के अफेयर को शादी में बदलना चाहता था। लेकिन उसे लग रहा था कि युवती उससे किनारा करना चाहती है। युवती की मां भी इस संबंध को लेकर विरोध में थी। तांत्रिक का सहारा लेते हुए एक ताबीज लड़की के हाथ में बांध दी थी। यही नहीं युवक को शंका थी कि प्रेमिका की छोटी बहन कई लड़कों से अपनी बहन को मिलवाती है। प्रेमी प्रमिका के बीच संबंधों में खटास की आशंका को दूर करने सोमवार की सुबह जय सिंह मनाने गया था। चाकू से ताबीज काटने लगा, लेकिन युवती ने एक थप्पड़ रसीद कर दिया। जिस पर गुस्से में आकर जय सिंह ने चाकू से हमला कर दिया।
Created On :   20 March 2018 2:32 PM IST