बस चालक और कार चालक के बीच विवाद , बीच रास्ते में बस खड़े करने से लगा लंबा ट्रैफिक जाम

A bus coming from Ganeshpeth bus stand collided with a car
 बस चालक और कार चालक के बीच विवाद , बीच रास्ते में बस खड़े करने से लगा लंबा ट्रैफिक जाम
 बस चालक और कार चालक के बीच विवाद , बीच रास्ते में बस खड़े करने से लगा लंबा ट्रैफिक जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ बस स्टैण्ड से निकली एक बस  एक कार से टकरा गई। जिसके बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार चालक ने बस चालक को थप्पड जड़ दिया। इस बात से नाराज होकर बस चालक ने बस रास्ते पर ही खड़ी कर दी। जिसके बाद लंबा जाम लगा गया। बताया जाता है कि कार चालक ने चालक का मोबाइल भी छीन लिया था। जिसके बाद चालक द्वारा गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की शिकायत दी गई। पुलिस थाने में दोनों के पहुंचने से विवाद और बढ़ गया। इस बीच करीब आधा घंटा बस सड़क पर रहने से लंबा जाम लगा रहा।

उल्लेखनीय है कि नागपुर का गणेशपेठ बस स्टैण्ड काफी व्यस्त रहता है। यहां रोजाना विभिन्न दिशाओँ से एक हजार से ज्यादा गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है। शनिवार की दोपहर 3 बजे चालक सोनुने बस लेकर निकासी द्वार से सावनेर की ओर जाने के लिए निकला था। इस बीच एक कार बस के सामने आ गई। प्रत्येक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक के अचानक सामने आने से बस कार को छू गई। जिसके बाद गुस्से में आये कार चालक ने बस चालक से विवाद करना शुरू किया। दोनों में होनेवाले शाब्दीक विवाद के बाद कार चालक ने ड्राइवर को थप्पड जड़ दिया। बताया गया कि इस बीच महिला कंडक्टर ने भी बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन कार चालक मानते नहीं दिखने से उन्हें चुप रहना पड़ा। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमना शुरू हो गई । जिसके बाद बस चालक ने अपने मोबाइल से डिपो में सूचना देना चाहा। लेकिन कार चालक ने उसका मोबाइल छीन लिया। कार लेकर वह यहां से चला गया। इसके बाद गणेशपेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बस को रास्ते से हटाने के लिए कहा गया। करीब आधा घंटा बस सड़क के बीच में खड़ी रहने से लंबा जाम लग गया था। जिससे वाहनधारक परेशान होते रहे।

Created On :   13 Oct 2018 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story