ट्रक में मिला प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का जखीरा

A cache of banned flavored tobacco found in the truck
ट्रक में मिला प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का जखीरा
तलाशी ट्रक में मिला प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का जखीरा

डिजिटल डेस्क,गोंदिया। डुग्गीपार डुग्गीपार पुलिस ने मुखबीर से मिली जानकारी के अाधार पर कोहमारा चौक में खड़े एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 25 लाख रुपए से अधिक की सुगंधित तंबाकू का जखीरा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने सुगंधित तंबाकू एवं ट्रक को मिलाकर कुल 40 लाख 67 हजार 580 रुपए का माल जब्त कर लिया। इस मामले में आरोपी नागपुर निवासी गौरव सुदाम खंडाईत (34) एवं मेहुल चंद्रकांत भद्रा के खिलाफ भादंवि की धारा 188, 272, 273, 328 एवं अन्न सुरक्षा कानून की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च की रात डुग्गीपार पुलिस थाने के थानेदार सचिन वांगडे अपने पुलिस स्टॉफ के साथ हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबीर से जानकारी मिली कि ट्रक क्र. एमएच-40/सीडी-8910 में सुगंधित तंबाकू भरी हुई है और यह ट्रक नागपुर की ओर जा रहा है। जो फिलहाल कोहमारा चौक पर खड़ा है।

जानकारी मिलते ही थानेदार वांगडे कोहमारा चाैक पर पहुंचे तो उन्हें उक्त ट्रक संदिग्ध स्थिति में हाईवे के किनारे खड़ा दिखा। पुलिस ने जब आरोपी वाहनचालक से पूछताछ करने पर उसने समाधानकारक उत्तर नहींं दिया। पुलिस को संदेह होने पर उक्त ट्रक को पुलिस थाने में लाकर उसकी जांच की गई तो ट्रक में 10 बोरियों में पान मसाला (पान पराग) के 90 ग्राम के 3 हजार पैकेट, 30 बोरियों में सुगंधित तंबाकू (मजा-108) के 200 ग्राम के 1200 टीन, 20 बोरियों में सुगंधित तंबाकू(इगल) के 400 ग्राम के 8 पैकेट, 18 बोरियों में सुगंधित तंबाकू रिमझिम के 1 किलो के 720 पैकेट, 10 बोरियों में सुगंधित तंबाकू मजा-108 के 500 ग्राम के 160 टीन के डिब्बे, 10 बोरियों में सुगंधित तंबाकू बागवान के 500 ग्राम के 320 टीन के डिब्बे पाए गए। जिनकी कीमत 25 लाख 67 हजार 580 रुपए बताई गई है। पुलिस ने उक्त सुगंधित तंबाकू एवं ट्रक पुलिस स्टेशन में जब्त कर प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू के विषय में अन्न सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त भंडारा को जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने संपूर्ण माल की जांच कर लिखित रिपोर्ट एवं शिकतयत दर्ज करवायी। जिसके बाद पुलिस ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे, सहायक उपनिरीक्षक व्यकंट नागपुरे ने की है।
 

Created On :   19 March 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story