- Home
- /
- तेज रफ्तार कार का टायर फटा, दूध...
तेज रफ्तार कार का टायर फटा, दूध विक्रेता को रौंदते हुए खेत में पलटी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना अंतर्गत बडख़ेरा में रविवार सुबह कटनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार का टायर फूट गया। टायर फूटने के बाद बहकी कार बाइक पर जा रहे एक दूध विक्रेता को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई। इस घटना में दूध विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279 और 304-ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 9.45 बजे हरदुआ निवासी 50 वर्षीय अभय सिंह यादव सिहोरा से दूध बेचकर बाइक से हरदुआ आ रहे थे। वहीं कार क्रमांक सीजे-04-डीडी-9909 कटनी से जबलपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक तेज आवाज के साथ कार का टायर फूट गया। टायर फूटते ही कार सड़क पर लहराने लगी। कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दूध विक्रेता को रौंद दिया। इसके बाद कार कुलाटी खाते हुए खेत में पलट गई। कार की टक्कर से दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279 और 304-ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बड़ा हादसा टला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टायर फूटने के बाद कार लगभग 50 मीटर तक सड़क पर लहराती रही। सुबह का समय होने से सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे। केवल एक बाइक सवार ही कार की चपेट में आ पाया। यदि सड़क पर ज्यादा लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत-संजीवनी नगर थाना अंतर्गत बेहदन पुलिया के पास शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 10.30 बजे मोहनिया निवासी दशरथ ठाकुर और राकेश ठाकुर बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही दोनों बेहदन पुलिया के पास पहुंचे, सामने से ट्रक क्रमांक-केए-50-ए-1859 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गिर गए। दशरथ ठाकुर के ऊपर से ट्रक का चका निकल गया। इससे दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   12 Feb 2018 1:53 PM IST