- Home
- /
- एक कार का कटा 44 बार चालान, बिना...
एक कार का कटा 44 बार चालान, बिना भरे बेच दिया बाहन

By - Bhaskar Hindi |20 Feb 2021 9:51 AM IST
एक कार का कटा 44 बार चालान, बिना भरे बेच दिया बाहन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नाकाबंदी के दौरान शहर पुलिस ने एक ऐसी कार को पकड़ा है, जिसका 1-2 बार नहीं, बल्कि 44 बार चालान कट चुका है। कार मालिक ने चालान तो एक बार भी नहीं भरा, उल्टे कार किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। इंदोरा ट्रैफिक पुलिस ने कार को जरीपटका थाने में जमा किया है। कार का नंबर एमएच 43 एएन 1323 है। यह कार नाशिक के व्यक्ति की है। कुछ दिनों पहले ही वह कार चंद्रपुर निवासी व्यक्ति को बेची गई है। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पुलिस के होश उड़ गए। 33 चालान मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने काटे हैं, जबकि 1 चालान पुणे का है। बाकी के चालान नाशिक का बताया जा रहा है। जुर्माने के रूप में कार मालिक पर 43 हजार 200 रुपए बकाया है।
Created On :   20 Feb 2021 3:13 PM IST
Next Story