लॉकडाउन में मनमाने दाम पर बेच रहे थे खर्रा , पुलिस ने दबोचा

A case has been registered against five accused for selling kharra
लॉकडाउन में मनमाने दाम पर बेच रहे थे खर्रा , पुलिस ने दबोचा
लॉकडाउन में मनमाने दाम पर बेच रहे थे खर्रा , पुलिस ने दबोचा

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में लाकडाउन के चलते सभी पान ठेले बंद पड़े हैं उसके बावजूद भी सक्करदारा क्षेत्र में मशीन से खर्रा घाेट पर बेचने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों में शेख फिरोज शेख मोउनुद्दीन  यासीन प्लाॅट, प्लाॅट न ं. 111, बडा ताजबाग, नागपुर , शेख फारूख , नासीर खान  शामीर खान  औलीया नगर, बडा ताजबाग, नागपुर, अजीज खान खलील खान और शेख फिरोज प्लाॅट नं. 48, मोठा ताजबाग निवासी शामिल है। इन आरोपियों से पुलिस ने खर्रा घोटने की दो मशीनें और बड़ी मात्रा में खर्रा की पुड़िया सहित करीब ₹130000 का माल जब्त किया है।

सक्करदारा पुलिस को इन आरोपियों के बारे में कुछ सूचना मिली कि यह लोग ग्राहकों को खर्रा घोट कर बेच रहे हैं ।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त सभी आरोपियों को धर दबोचा। यह आरोपी ग्राहकों को खर्रा बेचने का काम कर रहे थे । बताया जाता है कि यह सभी आरोपी ग्राहकों को महंगे दामों पर खर्रा बेच रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने अपने घरों में भी बड़ी मात्रा में खर्रा घाट पर रखा है वह उसे लाकर मौका ए वारदात पर लोगों को बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने लॉक डाउन नियम का उल्लंघन किया है और यह खुद के तथा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे इसलिए सक्करदरा पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर धारा 272,273,269, 328,188,270 व 51(ब) , 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान आरोपियों के घर से कुछ घातक शास्त्र भी मिले हैं। शहर पुलिस परिमंडल 4 के उपायुक्त निर्मला देवी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

Created On :   2 May 2020 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story