- Home
- /
- सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले...
सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भवानी माता मंदिर पारडी स्थित मकान में चल रही राशन दुकान पर गुरुवार को पुलिस ने छापा मारा। यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दिनेश रामभाऊ आकरे, उसका भाई प्रदीप रामभाऊ आकरे, जागोजी ढोबले, बंशी कुंजीलाल राऊत और वैभव उर्फ अन्ना जितेंद्र रेवतकर शामिल हैं। दुकान से सरकारी अनाज की 442 बोरियां व ट्रक सहित 7 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। इसमें करीब 3 लाख 69 हजार रुपए का गेहंू, चावल और मक्का था। यह सरकारी अनाज था, जिसे गरीबों को देने के बजाय दुकान से ट्रकों में लादकर अनाज माफियाओं तक पहुंचाया जाता था। उसके बाद मिलों में प्रॉसेस कर उसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। सरकारी अनाज की कालाबाजारी में इसके पहले भी आकरे बंधुओं का नाम सामने आ चुका है। आकरे बंधुओं से कई राशन दुकानदार जुड़कर कार्य कर रहे थे। इस कार्रवाई की खबर के बाद उनमें खलबली मच गई है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भवानी मंदिर के पीछे पारडी निवासी दिनेश आकरे और उसका भाई प्रदीप आकरे का आलीशान घर है। इस घर में दिनेश आकरे की श्री धान्य भंडार नामक राशन की दुकान है। दिनेश आकरे और उसका भाई प्रदीप राशन अनाज की कालाबाजारी में लिप्त हैैं। इसकी जानकारी पुलिस को काफी पहले हो गई थी। पुलिस आकरे बंधुओं पर कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई थी। गुरुवार को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील को गुप्त सूचना मिली कि आकरे बंधुओं के यहां ट्रक में सरकारी राशन दुकान का अनाज लादकर बाहर भेजा जा रहा है। पाटील ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मिलते ही पाटील सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
माल बाहर भेजने की थी तैयारी
पुलिस ने दिनेश आकरे के निवास में राशन दुकान पर छापेमारी की। उनके मकान के अंदर बने गोदाम से पुलिस दस्ते ने 220 बोरी में भरे 110 क्विटल गेंहू, 150 बोरी से 75 क्विंटल चावल और 72 बोरी से 36 क्विंटल मक्का सहित 221 क्विंटल सरकारी अनाज जब्त किया। इस अनाज की कीमत करीब 3 लाख 69 हजार रुपए बताई गई है। यह सब राशन का माल था, जो ट्रक में लादकर बाहर भेजने की तैयारी हो रही थी। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने और पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गर्शदर्शन में अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश भलावी, नायब सिपाही पंकज लोडे, विजय यादव, सचिन नांदाडे, विलास, चिंचुलकर, प्रफुल्ल पारधी व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   5 March 2021 11:33 AM IST