- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- a child girl died and three injured in road accident in balaghat mp
दैनिक भास्कर हिंदी: पिकअप वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका की मौत, 3 महिलाएं घायल

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। वाहन चालक की लापवाही के कारण एक आठ वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन ने गाड़ी को चालू करके छोड़ दिया और वाहन अचानक वह आगे बढ़ गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लांजी थाना अंतर्गत कारंजा में बीते 19 अक्टूबर की रात लगभग 9.30 बजे पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं 3 महिलाएं घायल हो गई। बालिका और महिलाएं गांव के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। पुलिस के मुताबिक कारंजा में दुर्गा विसर्जन के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एम.एच. 35 के 2243 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चालु रख खड़ा कर दिया था। इसी दौरान वाहन के एकाएक आगे बढऩे से उसकी चपेट में आई बालिका तृप्ति उर्फ रितु पिता राजकुमार ब्राम्हणकर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला राजेश्वरीबाई, गीताबाई और देवकनबाई घायल हो गई। जिन्हें लांजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से घायल महिलाओं के परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए गोंदिया लेकर गये है।
क्षेत्र में शोक व्याप्त
घटना की जानकारी के बाद लांजी पुलिस ने बालिका का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं वाहन को जब्त कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 279,337 एवं 304 ए का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी नितिन अमलावत ने बताया कि घटना के बाद से पिकअप वाहन चालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है, तो वहीं लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमृतसर 59 मौत: लोकोपायलट ने कहा- पत्थर फेंक रहे थे लोग, इसलिए नहीं रोकी ट्रेन
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, छह घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: अमृतसर ट्रेन हादसे से दुखी बॉलीवुड सितारे, सोशल मीडिया पर दी पीड़ित परिवारों को सांत्वना
दैनिक भास्कर हिंदी: रावण का किरदार निभाने वाले की भी अमृतसर हादसे में मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बेकाबू पुलिस जीप ने 5 बेकसूरों को कुचला, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़