- Home
- /
- अनाथ बच्चियों को मिला परिवार, केरल...
अनाथ बच्चियों को मिला परिवार, केरल की दम्पति ने लिया गोद, सभी औपारिकता पूर्ण

डिजिटल डेस्क, सतना। 5 महीने से मातृछाया में पल रही चार सगी बहनों को आखिरकार मां-बाप मिल ही गए। केरल की एक दम्पति ने चारों सगी बहनों को गोद लिया है। दत्तक ग्रहण अभिकरण के निर्देश पर मातृछाया प्रबंधन ने फैमिली मैचिंग कराकर सारी औपचारिकताएं पूरी की। मंगलवार को यह दम्पति बच्चियों के साथ अपने शहर के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि अब चारों सगी बहनों को केरल की एक क्रिश्चियन दम्पति ने गोद लेने का फैसला लिया है। गोद लेने वाली महिला ने कहा कि वह खुद अनाथालय में पली बढ़ी है, जिसकी वहज से अनाथों का दर्द समझती है। इसलिए उसने चारों सगी बहनों को गोद लेने का फैसला लिया है। 2017 में उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और एक साल बाद ही उन्हें औलाद गोद लेने की हरी झण्डी मिल गई। सेंट्रल एडाप्शन रिसर्च एजेंसी ने परिवार मिलान के लिए दम्पति को सतना भेजा। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद 4 सगी बहनों को माता-पिता के हवाले कर दिया गया।
घर से अनाथालय तक का सफर
10 साल पहले एक 17 साल की लडक़ी को धोखे में रखकर एक युवक ने शादी कर ली। शादी के बाद जब लड़की अपने पति के घर पहुंची, तो यह देखकर दंग रह गई कि उसके पति की 3 बेटियां पहले से मौजूद हैं। बहरहाल, वह खून का घूंट पीकर रह गई। कालांतर में उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। मगर अपने बाप की करतूतों से आजिज आकर पहली बीवी से जन्मी एक बेटी घर छोडकऱ चली गई। मगर आगे चलकर युवक की भी मौत हो गई जिसके कारण 4 बेटियों का भार अकेली युवती पर आ गया। अकेलापन उसे काटने को दौडऩे लगा, तो उसने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली लेकिन वह शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चली। दरअसल, यह युवक उसकी बड़ी बेटी पर गंदी नीयत रखने लगा जिसके कारण उसने दूसरे पति को अलविदा कह दिया। एक बार फिर युवती तन्हा हो गई। अब उसने एक अपने से दो वर्ष छोटे युवक से शादी करने की सोची। पर, युवक की शर्त यह थी कि चारों बच्चियों को छोडऩा होगा। पूरी जिन्दगी उसके आगे खड़ी थी। अंतत: उसने चारों बेटियों को मातृछाया के हवाले किया और युवक से शादी कर ली। इस तरह 4 सगी बहनें अनाथालय पहुंच गईं।
Created On :   16 Oct 2018 5:17 PM IST