जिलाबदर आरोपी ने आधी रात को किया बलबा , एक गंभीर रूप से घायल

A criminal attacked the 26-year-old Rakesh father Babulal Ghote with his colleagues
जिलाबदर आरोपी ने आधी रात को किया बलबा , एक गंभीर रूप से घायल
जिलाबदर आरोपी ने आधी रात को किया बलबा , एक गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यहां एक जिलाबदर आरोपी ने बीती आधी रात को पुरानी रंजिश को लेकर अपने पांच-सात साथियों के साथ 26 वर्षीय राकेश पिता बाबुलाल घोटे पर तलवार, राड और पत्थर से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नागपुर रिफर कर दिया गया है। घायल युवक राकेश घोटे का काफी समय से दूसरे गुट के लोगों से रंजिश चला आ रही थी। कल वह बस स्टैंड से मोटर सायकिल घर जा रहा था। इस दौरान ही उसे रोककर उस पर तलवार, पत्थर और लोहे की राड से कन्हैया राऊत, रमेश राऊत, नारू लोधी, करण गौली और अल्लु उर्फ विजय सहित अन्य लोगो ने उस पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने नाममजद उक्त लोगों के खिलाफ धारा 307, 326, 341, 147, 148 एवं 149 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की मानें तो घटना में हमलावरों में एक हमलावर द्वारा पिस्टल भी दिखाई गई थी किन्तु उसका उपयोग हमलावरों ने नहीं किया।

जिलाबदर राकेश के शहर में घूमने से पुलिस पर उठ रहे सवाल
राकेश के अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे जिलाबदर किया गया था। जिसके बाद भी वह शहर में घूम रहा था। पुलिस की मानें तो राकेश के जिलाबदर के आदेश तो हो गये थे किन्तु उसकी तामिली नहीं हो सकी थी। पुलिस लगातार इस आदेश की तामिली के लिए उसकी तलाश कर रही थी किन्तु पुलिस को वह आदेश तामिल कराने के लिए मिल नहीं पाया था। जिलाबदर राकेश के जिले में घूमते रहने के बावजूद पुलिस द्वारा उसका आदेश तामिल नहीं करवाया जाना, पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।

इनका कहना है
बीती रात युवक राकेश पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने तलवार, राड और पत्थर से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस मामले में फरियादी की शिकायत पर अपराधिक मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही है किन्तु वे फरार हो गये है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। राकेश के जिलाबदर का आदेश तामील नहीं हो सका था। आदेश को तामिल कराने कई बार पुलिस उसके घर पहुंची थी किन्तु वह नहीं मिला था।-महेन्द्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना

 

Created On :   4 Oct 2018 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story