नाबालिग बेटी को अगवा करने के बाद धमकी दे रहा गुंडे का बेटा

A criminal mind boy kidnap a girl and give threat to death in jabalpur
नाबालिग बेटी को अगवा करने के बाद धमकी दे रहा गुंडे का बेटा
नाबालिग बेटी को अगवा करने के बाद धमकी दे रहा गुंडे का बेटा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  साहब हमारी बेटी को एक गुंडे के बेटे ने अगवा कर लिया है। हमने ओमती थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन अब गुंडे का परिवार समझौते के लिए दबाव बनाते हुए हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। ये शिकायत ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद के पास रहने वाले एक परिवार ने एसपी शशिकांत शुक्ला से की। पीडि़त परिवार का कहना है कि आरोपी और उसके साथी अपने बचाव के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, लिहाजा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।  गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचे मो. इरसाद ने बताया कि 19 मार्च को उसकी 17 वर्षीय बेटी माहेनूर परवीन को लाल बिल्डिंग नया मोहल्ला निवासी अजहर खान ने अगवा कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट ओमती थाने में दी गई थी, पुलिस ने अजहर के खिलाफ  धारा 363 का अपराध दर्ज किया था।   इरसाद के अनुसार अजहर पुराने बदमाश अज्जू गुंडा उर्फ भाईजान का बेटा है। जिसके कारण अजहर के साथी और रिश्तेदार उसके परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।  पीडि़त परिवार की शिकायत पर एसपी शुक्ला ने उचित कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इस संबंध में ओमती थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया िक अजहर आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करके तलाश की जा रही है।
6 माह में दुष्कर्म के 2409 मामले- सामाजिक संगठनों ने कहा है कि प्रदेश में जनवरी 2017 से जून 2017 के बीच दुष्कर्म के 2409 मामले दर्ज किए गए। दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से लग रहा है कि मासूम लड़कियां अब सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सहित सामाजिक संगठनों ने सुपर मार्केट में प्रदर्शन किया। इस मौके पर केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन, जानवी शिक्षा एवं कल्याण समिति, शगुन जनसेवी संस्था, जन अधिकार मंच, क्राइम वॉच और महिला सशक्तिकरण मंच के सदस्य मौजूद थे। संगठन के मनीष शर्मा, राकेश चक्रवर्ती, राकेश समुद्रे, गिरेन्द्र कपूर और अनुराग डेंगरे ने बताया कि राज्य अपराध अनुसंधान ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में जनवरी 2017 से जून 2017 तक दुष्कर्म के 2409 मामले दर्ज किए गए। इसमें 2278 दुष्कर्म और 131 सामूहिक दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए। प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से अभी तक दुष्कर्म के 483 आरोपी फरार है।

 

Created On :   23 March 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story