जीजा ने सालों को गोली मारी, एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

a criminal shot his two brother-in-law in chhatarpur district of mp
जीजा ने सालों को गोली मारी, एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर
जीजा ने सालों को गोली मारी, एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अमानगंज मोहल्ले के छोटी बघराजन में रहने वाले सलमान एवं शाहिद को उन्हीं के जीजा ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना आज दोपहर 12:00 बजे हुई। हर रोज की तरह आज भी सलमान पन्ना नाका स्थित अपनी दुकान पर गया था, लेकिन अचानक वहां पर उसका जीजा आ गया व गाली गलौज करने लगा। जिसका सलमान ने विरोध किया लेकिन उसके जीजा आरिफ ने अवैध कट्टे से उसके सिर पर गोली दाग दी। इसके बाद आरोपी बेनीगंज मोहल्ले में पहुंचा जहां पर सलमान के चचेरे भाई शाहिद के ऊपर गोली चला दी। शाहिद के सीने में  गोली लगी। दोनों को ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन सलमान की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर किया गया। शाहिद का जिला अस्पाल में इलाज चल रहा है।

क्या है विवाद
जानकारी मिली है कि सलमान की बहन अपने पति आरिफ की गलत आदतों एवं नशे की वजह से पति को छोड़कर मायके में रहती है। इसी वजह से आरिफ दुश्मनी मानता है। आरिफ को यह भी आशंका है कि उसका चचेरे भाई से नाजायज रिश्ते हैं।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
गोली चलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों के बयान दर्ज किए। आरोपी आरिफ के विरुद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात
शहर में 24 घंटे के अंदर गोली चलने की यह दूसरी बड़ी वारदात है जिससे शहर में दहशत व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह बसारी दरवाजा के पास झोलाछाप डॉक्टर अरविंद सिन्हा को एक युवक ने घर मे घुसकर गोली मार दी थी। जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।इस घटना के आरोपी को भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई और आज दूसरी वारदात हो गई।

Created On :   9 Nov 2018 6:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story