- Home
- /
- विधायक भुयार की शादी में उमड़ी...
विधायक भुयार की शादी में उमड़ी विधायक व मंत्रियों की भीड़

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार का विवाह समारोह राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर सिटी लैंड के पास मनीरत्न रिसोर्ट में हुआ। विधायक भुयार के विवाह समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार समेत पूर्व व वर्तमान मंत्रियों के साथ राज्य के अनेकों विधायकों ने उपस्थित रहकर नवदंपति को शुभेच्छा दी। इस विवाह समारोह के कारण रविवार को शहर में वीआईपीओं के दौरे लग जाने से ग्रामीण व शहर पुलिस को अमरावती-नागपुर महामार्ग पर जगह-जगह बंदोबस्त लगाना पड़ा।
देवेंद्र भुयार के विवाह समारोह के लिए अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के अलावा रोहित पवार, पूर्व मंत्री विजय वडट्टीवार, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री सनील केदार, पूर्व मंत्री बच्चू कडू के साथ हर्षवर्धन देशमुख, सांसद नवनीत राणा, सांसद रामदास तड़स, विधान परिषद सदस्य किरण सरनाईक, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, अमोल मिटकरी, राजकुमार पटेल आदि ने उपस्थिति लगाई। विधायक भुयार के विवाह समारोेह में उपस्थिति दर्ज करने के बाद विधानसभा में विपक्षीय नेता अजित पवार राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की समाधि के दर्शन करने गुरुकुंज मोझरी भी गए थे। जिससे नांदगांव पेठ से लेकर तो गुरुकुंज मोझरी तक बंदोबस्त लगाया गया था। विशेष यह कि वीआईपीओ के दौरे के कारण सुरक्षा में बाधा निर्माण न हो इस कारण सभी की उपस्थिति का समय भी जिला प्रशासन की ओर से निश्चत किया गया था।
Created On :   22 Aug 2022 1:28 PM IST