गडकरी के जन्मदिन पर जुटे शुभचिंतक, कहा- हैप्पी बर्थडे

A crowd of well-wishers gathered on Gadkaris birthday
गडकरी के जन्मदिन पर जुटे शुभचिंतक, कहा- हैप्पी बर्थडे
गडकरी के जन्मदिन पर जुटे शुभचिंतक, कहा- हैप्पी बर्थडे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय भूतल परिवहन व जल संसाधन मामलों के मंत्री नितीन गडकरी का 61वां जन्मदिन रविवार को मनाया गया। रामनगर स्थित भक्ति निवास में शाम को उन्हें बधाई देने शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। गडकरी ने मुस्कुराते हुए सभी का आभार माना।

काम की पूरे देश में सराहना
गौरतलब है कि रविवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ दिल्ली महामार्ग का उद्घाटन किया। गडकरी के मेगा प्रोजेक्ट के तौर पर 12 लेन के उस महामार्ग के उद्धाटन को लेकर देश भर में सराहना हो रही है। केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा में उत्सव का माहौल है। ऐसे में श्री गडकरी दोपहर में दिल्ली में ही थे।

शाम 5 बजे पहुंचे
नागपुर में डेढ़ बजे से वे लोगों से मिलने वाले थे, लेकिन शाम को 5 बजे यहां पहुंचे। विमानतल पर उनका अभिनंदन करने के लिए शहर के सभी भाजपा विधायकों के अलावा प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी विमानतल पर पहुंचे। बाद में वे अपने घर पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए शहर भाजपा की ओर से बैंड बाजा बजाया गया। फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आरंभ में घर में पूजा अर्चना के बाद गडकरी शुभचिंतकों से मिले। रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने,अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा, विधानपरिषद सदस्य प्रा.जोगेंद्र कवाड़े समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी।

ये थे उपस्थित
शहर अध्यक्ष विधायक सुधाकर कोहले, विधायक सुधाकर देशमुख, विधानपरिषद सदस्य अनिल सोले, विधान परिषद सदस्य गिरीश व्यास, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभारे, विधायक मिलिंद माने, विधायक समीर मेघे, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पारधी, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, शहर महामंत्री संदीप जाधव, किशोर पलांदूरकर, पूर्व महापौर अर्चना डेहनकर, संगठन मंत्री भोजराज डुम्बे,बंडू राऊत, महेंद्र राऊत, दिलीप गौर, रमेश भंडारी, डॉ. हाजी अब्दुल कदीर, डॉ कीर्तिदा अजमेरा, मनोरमा जयसवाल, प्रमोद पेंड़के, गुड्डू त्रिवेदी, राम अंबुलकर समेत अन्य कार्यकर्ता प्रमुखता से शामिल थे।

Created On :   28 May 2018 5:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story