दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, परिजनों ने लगाया आरोप

A daughter in law killed for dowry in seoni district of MP
दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, परिजनों ने लगाया आरोप
दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, परिजनों ने लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क सिवनी । आग में झुलसी नवविवाहिता की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों पर उसे जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर परिजनों ने  जांच की मांग एसपी तरुण नायक से की है ।
दस माह पूर्व हुआ था विवाह
कोतवाली अंतर्गत द्वारका नगर गली नंबर 4 निवासी मेघा अग्रवाल (22) का विवाह 10 माह पूर्व धनौरा थाना अंतर्गत गांव सुनवारा निवासी दीपक अग्रवाल  के साथ रीति रिवाज से हुआ था। आग की चपेट में आकर 96 प्रतिशत झुलसी मेघा अग्रवाल को गत 13 मार्च की रात में गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जहां से उसे नागपुर मेडिकल रेफर किया गया था। जहां इलाज दौरान मेघा की मौत हो गई थी। परिजनों ने एसपी को दिए गए ज्ञापन मे बताया कि जब मेघा को झुलसी हालत में जिला अस्पताल लाया गया था तब वे उससे मिलने पहुंचे तो मेघा के मुंह पर कपड़ा मिला था।
पति ने अपने भाई के साथ मिलकर लगाई थी आग
पूछताछ में मेघा ने उन्हें बताया कि पति दीपक अग्रवाल और उसके भाई मीनू अग्रवाल ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर बाथरूम में बंद कर आग लगा दी थी। इस दौरान उसका ससुर सामने खड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि मेघा से ससुराल पक्ष द्वारा दबाव बनाकर जबरन गलत बयान तहसीलदार व पुलिस के समक्ष दर्ज करवाए गए हैं।
मैजिक वाहन की कर रहे थे मांग
 परिजनों  का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति दीपक और ससुराल पक्ष के सदस्य दहेज में दिए गए सामान को कम बताते हुए मेघा से मायके जाकर मैजिक वाहन लाने का दबाव बना रहे थे। इसी बात को लेकर विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष आए दिन मेघा को प्रताडि़त करता रहा और मौका मिलते ही 13 मार्च को उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिससे घटना में  गंभीर मेघा की मौत हो गई। परिजनों ने एसपी से मांग की है कि घटना को अंजाम देने वाले पति, देवर और ससुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।  

 

Created On :   16 March 2018 4:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story