- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- A delivery boy of big drug suppliers who smuggled drugs arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स सप्लायर्स का डिलीवरी बॉय 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर । अंतरराज्यीय स्तर पर ब्राउन शुगर, कोकिन और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े ड्रग्स सप्लायर्स के एक डिलीवरी बॉय को एसटीएफ और ओमती पुलिस ने बीती रात चंदन वन के पास 26 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 250 ग्राम 26 लाख कीमती स्मैक जब्त की गई, 4 फीट और बीमार सा दिखने वाला 24 वर्षीय आरोपी सुमित कहार तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है, जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन साल से कुछ बड़े ड्रग माफिया के लिए यह काम कर रहा है। राजस्थान के झालवाड़ा से माल लाकर उसे दिया जाता है, जिसके बाद वह जबलपुर, कटनी, सिवनी और आस-पास के जिलों के लोकल तस्करों तक डिलीवरी पहुँचाता था। सुमित ने शहर के कुछ बड़े तस्करों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही कई रसूखदारों की गिरफ्तारी कर सकती है।
एसपी अमित सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर एएसपी दीपक शुक्ला ने सीएसपी ओमती शशिकांत शुक्ला और ओमती थाना प्रभारी नीरज वर्मा और एसटीएफ प्रभारी हरिओम दीक्षित के साथ मिलकर आरोपी को पकडऩे की योजना बनाई। रेलवे स्टेशन से नौदरा ब्रिज के बीच अलर्ट की गई टीम ने चंदन वन के पास आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से 26 लाख कीमती स्मैक जब्त की गई। एसपी सिंह के अनुसार सुमित पूर्व में भी तेंदूखेड़ा थाने में स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
तह तक जाएँगे, किसी को नहीं छोड़ेंगे
एसपी सिंह के अनुसार सुमित कहार से महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं हैं, जिससे शहर में फैले स्मैक तस्करी के अवैध कारोबार की तह तक पहुँचा जाएगा। एसपी सिंह के अनुसार अबकी बार आरोपी कोई भी हो उसे 26 लाख की स्मैक तस्करी में आरोपी बनाया जाएगा।
स्कूलों-कॉलेजों से मिल रहीं शिकायतें एसपी सिंह के अनुसार स्मैक की लत में काफी युवा फँसते जा रहे हैं। शहर के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों में इसकी बढ़ती लत की शिकायतें मिल रहीं हैं।
भरतीपुर है सबसे बड़ा गढ़
एसपी सिंह के अनुसार शहर में भरतीपुर स्मैक तस्करी का सबसे बड़ा गढ़ है, इसके अलावा घमापुर, खटीक मोहल्ला और हनुमानताल के कुछ इलाकों में बड़े तस्कर सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाइयाँ की जाएँगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से मुंबई घुमने आए युवक बन गए मोबाईल चोर, दो नाबालिग शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण को मंत्रिमंडल की मंजूरी, कोतवालों के मानधन में भी हुई बढ़ोतरी
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन के बाद नागपुर में ही है नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, लागत 30 करोड़ बढ़ी फिर भी काम आधा-अधूरा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन पर एक ही समय पर आने वाली गाड़ियों में अक्सर लोग बैठकर कहीं और पहुंच जाते हैं - जानिए कैसे होती है गफलत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से हज पर जाएंगे 408 यात्री, मुंंबई में खुला महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी का ड्रा