- Home
- /
- बेटी के विवाह की चिंता और लगातार...
बेटी के विवाह की चिंता और लगातार बढ़ता कर्ज, बेबस किसान ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। कर्ज में डूबे एक और किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम गुढ़ा कला की है। किसान की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। मृतक के परिजन जहां आत्महत्या की वजह कर्ज और सूखा से पड़त जमीन बता रहे हैं वही एसडीएम इसे शराब की वजह से आत्महत्या बता रहे है।
जानकारी मिली है कि गुढ़ा कला निवासी दिगपाल सिंह 40 साल ने सुबह अपने खेत मे लगे बाबुल के पेड़ में फंसी लगाकर आत्म हत्या करली। मृतक तीन भाई है तथा उसके हिस्से में 7 बीघा जमीन थी , सूखे की वजह से बोनी नही कर पाया।
डेढ़ लाख था कर्ज
मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसका 1 लाख का बैंक कर्ज था जो व्याज के साथ 1 लाख 56 हजार हो गया था। बैंक से लगातार नोटिस मिल रहे थे। वो कहता था कि कर्ज के कारण जेल जाना पड़ेगा। दूसरा कोई रोजगार धंधा नही था जिससे परिवार का भरण पोषण कर सके। इसी वजह से तनाव के चलते फांसी में झूल गया।
बेटी की शादी की चिंता सता रही थी
मृतक के दो बेटे एवम एक बेटी है। बेटी विवाह के योग्य हो गई है। मृतक लगातार सूखे की मार से शादी तो दूर परिवार का भरण पोषण भी ठीक से नही कर पारहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तनाव में कभी कभार शराब भी पी लेता था। बेटी की शादी,परिवार का पोषण और बैंक के कर्ज से घिर कर दिगपाल ज़िन्दगी के संघर्ष से हार मान ली और मौत को गले लगा लिया।
मामले में एसडीएम लक्ष्मण अनुरागी ने कहा है कि मृतक तीन भाई है,दो भाई साथ मे रहते है, ये अपने परिवार के साथ अलग रहता था। मृतक शराब का आदी था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Created On :   18 Feb 2018 6:32 PM IST












