- Home
- /
- बेटी की डोली उठने से पहले पिता ने...
बेटी की डोली उठने से पहले पिता ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, मंडला। जिले में मोहगांव थाना के मिरचाटोला गांव में बेटी की शादी के दौरान डोली उठने से पहले ही पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने पंचमाना पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधेड़ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार मोहगांव थाना के 45 वर्षीय माहूलाल यादव की छोटी बेटी जमना का विवाह ग्राम खमरिया में धर्मसिंह के साथ तय हुआ। खमरिया में ही शादी के दौरान मंडप के दूसरे दिन फेरे की रस्में और फिर बेटी की विदाई होनी थी। इससे पहले ही माहूलाल ने खेत में खुद के कपड़ों से फांसी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जांच अधिकारी डीएस परते ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। पीएम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि मृतक मानसिक रूप से ठीक नहीं था।
Created On :   14 July 2017 8:09 PM IST