शिविर में जॉगर्स की नि:शुल्क जांच , दैनिक भास्कर एवं वोक्हार्ट हॉस्पिटल का आयोजन 

A free health camp was organized by the Dainik Bhaskar group in Nagpur
शिविर में जॉगर्स की नि:शुल्क जांच , दैनिक भास्कर एवं वोक्हार्ट हॉस्पिटल का आयोजन 
शिविर में जॉगर्स की नि:शुल्क जांच , दैनिक भास्कर एवं वोक्हार्ट हॉस्पिटल का आयोजन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर एवं वोक्हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में जापानी गार्डन सेमिनरी हिल्स में  नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी ने किया। शिविर में लगभग 340 जॉगर्स  की मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई। साथ ही सभी को फाइल बनाकर दी गई। वोक्हार्ट हॉस्पिटल के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. मनीष बोथले ने जापानी गार्डन के लॉफ्टर क्लब तथा जॉगर्स को डायबिटीज के विभिन्न फैक्टर्स बताए और उपस्थित जनों की समस्याओं का समाधान किया। मधुमेह संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष कुसुम जिंदल, राजेश जिंदल, सचिव उमेश महतो, सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल, रमेश जसोरे, किशोर भैय्या, प्रीति भैय्या, नरेन्द्र कौशिक, विनोद गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, सतीश जैन तथा प्रभात चाचोदिया उपस्थित थे। 

निसर्गोपचार का बताया गया महत्व
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन, श्री गजानन मारुति देवस्थान शांति नगर और  शांतिनगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल द्वारा नेचुरोपैथी शिविर का नि:शुल्क आयोजन देवस्थान परिसर में किया गया। शिविर का लगभग 300 लोगों ने लाभ उठाया। डॉ. संदीप पथे के मुख्य  मार्गदर्शन में  निसर्गोपचार का महत्व, फायदा और उपचार संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में मड थेरेपी, स्टीम बाथ, तैल चिकित्सा, सूर्य स्नान, स्पाइन मसाज, रोपे थेरेपी, एक्युप्रेशर की जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रमेश राठी, डॉ.  मोहन सिंह ठाकुर, डॉ. महेश गोरे, डॉ. विजय खक्कर, डॉ. मंदा द्विवेदी, डॉ. आंबटकर, प्रशांत गुरव, गीता बांधेकर, कल्याणी खुरगे, मनीषा बांगरे, अश्विन,  जयश्री मुराडे, नीलिमा निमजे आदि का सहयोग रहा। 

माय एफएम रंगरेज सीजन-5 के लिए ओपन हुआ रजिस्ट्रेशन
नागपुर हर वर्ष  माय एफएम रंगरेज के माध्यम से  अपनी कल्पनाओं के  रंग भरने की खुशी  शहर के हजारों बच्चों को मिलती है। इस वर्ष भी माय एफएम ने स्कूली बच्चों के लिए स्पर्धा का आयोजन किया है। इस वर्ष रंगरेज सीजन-5 की थीम है ‘इनक्रेडिबल इंडिया" यानी अतुल्य भारत। बच्चों को देश की खूबसूरती, रीति-रिवाज, एेतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर, त्योहार, विविधता जैसे किसी एक पहलू पर अपनी कल्पना के रंग कैनवास पर उतारने होंगे, जिसके लिए माय एफएम के आरजे शहर के विभिन्न स्कूलों में विजिट कर बच्चों की सोच और उनकी कलात्मकता को इंस्पायर करेंगे। थीम आधारित बनाई गईं पेंटिंग्स में से  बेस्ट पेंटिंग्स का चुनाव, ग्रैंड फिनाले  के बाद ज्यूरी पैनल द्वारा किया जाएगा। चुनी गई 12 पेंटिंग्स माय एफएम के एनुअल कैलेंडर का हिस्सा बनेंगी। इसके लिए रंगरेज सीजन-5 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 

Created On :   20 Nov 2018 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story