रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी में पैरासिटामॉल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

A gang selling paracetamol was caught in a bottle of Remadecivir injection
रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी में पैरासिटामॉल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी में पैरासिटामॉल बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  कोरोना से गंभीर रुप से पीडितों के लिए रेमडेसििfर इंजेक्शन रामवाण साबित हो रहा है। इस वजह से इसकी किल्लत पैदा हो गई है। इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। पुणे जिले की बारामती पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल यह गिरोह रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी में पैरासिटामॉल दवा भर कर इसे रेमडेसिविर इंजेक्शन बता कर बेच रहे थे। यह नकली इंजेक्शन 35 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। क मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत थी। मरीज के परिजनों ने पुलिस की मदद से इस गिरोह से संपर्क किया। गिरोह के एक सदस्य ने बताया कि 35 हजार रुपए में एक इंजेक्शन मिलेगा जबकि दो इंजेक्शन के लिए 70 हजार रुपए देने होंगे। मरीज के परिजन इस गिरोह से इंजक्शन लेने पहुंचे उसी वक्त पुलिस ने वहां पहुंच कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से एक संदीप गायकवाड एक अस्पताल में वार्ड ब्वाय के तौर पर काम करता है। वह रेमडेसिवीर की खाली शीशी में पैरासिटामॉल भर कर उसे बेचने के लिए अन्य आरोपियों को देता था। 

Created On :   17 April 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story