लॉ कॉलेज चौक पर शनिवार देर रात एक छात्र ने लापरवाही से कार चलाते हुए दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी कार के चालक और उसके साले ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कार में बैठीं चार महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, जबकि एक मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई। सीताबर्डी थाने के उपनिरीक्षक एस.बी. काले ने बताया िक घायलों में अलंकार टॉकीज की संचालिका प्रियंका म्हैसकर भी शामिल हैं। सभी घायलों को रवि नगर चौक के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम अनिल प्रेमदास यादव (30) और हर्ष गणेश यादव (14), समाधान नगर पुलिस लाइन टाकली निवासी है। मृतक अनिल यादव का भाई सुनील यादव पुलिस विभाग में कार्यरत है। घायलों में मनीषा अनिल यादव (28), मनीषा यादव की मां ममता यादव (50), शीतल सलामे और प्रियंका म्हैसकर शामिल है। अनिल यादव अलंकार टाकीज की संचालिका प्रियंका की कार चालक था। वह प्रियंका और अपने परिवार व पड़ोसन को लेकर किसी कार्यक्रम में से लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। आरोपी कार चालक अनिमेश निखारे के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में अनिमेश को भी चोट लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- A girl committed suicide, who was upset because of blackmailing
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने खा लिया जहर, दर्दनाक सड़क हादसे में गई दो जानें, खड़े ट्रक को लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त होकर छात्रा के आत्महत्या करने का खुलासा हुआ है। घटना के दिन छात्रा ने मामले की साइबर सेल में शिकायत भी की थी, लेकिन शिकायत का कोई समाधान नहीं होने पर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। प्रकरण में आरोपी के मां की भी लिप्तता है। मृतका श्रेया संजीव भेंडारकर (20), साकोली तहसील अंतर्गत जमुनापुर निवासी थी। नागपुर स्थित गांधी नगर में वह किराए से रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी। पांच वर्ष पूर्व श्रेया के प्रेम संबंध साकोली तहसील के, वर्तमान में नागपुर निवासी विद्यार्थी केतन देवरावजी डेकाटे से थे, लेकिन केतन का स्वभाव ठीक नहीं होने से श्रेया ने अपने संबंध खत्म कर लिए थे। केतन फिर से श्रेया के करीब आने का प्रयास कर रहा था। उसकी बात नहीं मानने पर केतन ने श्रेया को धमकी दी थी कि, उसके साथ निकाले फोटो उसके माता-पिता और मित्रों को भेज देगा। केतन की धमकियों से त्रस्त होकर श्रेया ने यह बात केतन की मां को भी बताई थी, लेकिन उसने भी अपने पुत्र का ही साथ दिया।
अलग-अलग नंबरों से फोन कर दे रहा था धमकियां
केतन की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त होकर घटना के रोज 3 मई को श्रेया ने नागपुर के साइबर सेल को केतन की शिकायत की थी। क्योंकि वह अलग अलग नंबरों से फोन कर उसे परेशन कर रहा था और धमकियां भी दे रहा था। मामला साइबर सेल से जुड़ होने के बाद भी साइबर सेल में श्रेया की शिकायत का समाधान नहीं हुआ। लिहाजा उसने अपने कमरे में जहरीली दवा का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। श्रेया की मौत के लिए केतन को जिम्मेदार ठहराया गया है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में पुत्र को सहयोग करने से केतन की मां भी आरोपी बनाई जा सकती हैं। केतन के पिता पशु चिकित्सक हैं, जबकि श्रेया के पिता पेशे से शिक्षक हैं। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।


टक्कर के बाद कार कई बार पलटी और लॉ कॉलेज के किनारे पेट्रोल पंप के अंदर जा िगरी। कार से सभी घायलों को रवि नगर चौक में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला है कि, अनिल का साला हर्ष यादव काटोल रोड स्थित तिडके स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। वह अनिल के पास ही रहता था और पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलने पर सीताबर्डी थाने के उपनिरीक्षक एस.बी. काले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर अंबाझरी थाने में भेज दिया। सीताबर्डी थाने में जब्त इन कारों को रखने की जगह नहीं थी, जिसके चलते पुलिस ने दोनों कारों को अंबाझरी थाना परिसर में रख दिया गया है। होंडा सिटी कार चालक अनिमेश निखारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल यादव अलंकार टाॅकीज की संचालिका प्रियंका म्हैसकर की कार (क्र.-एम.एच.-31-ई.ए.-2029) लेकर शनिवार को किसी कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम के बाद प्रियंका म्हैसकर के अलावा अपनी पत्नी मनीषा, सास ममता यादव, पड़ोस में रहने वाली मुंहबोली बहन शीतल सलामे और ममेरा साला हर्ष यादव को लेकर लौट रहा था। इस दौरान लॉ कॉलेज चौक पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने अनिल की कार को जोरदार टक्कर मार दी। होंडा सिटी कार (क्र.-एम.एच.-49-यू.-2010) अनिमेश मिलिंद निखारे (उम्र 21, प्लाॅट नं.-77 दत्तात्रय नगर, सक्करदरा निवासी) चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिल और उसके ममेरे साले हर्ष यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
दोस्तों के साथ कार में फुटाला जा रहा था आरोपी : अमिनेश पॉलिटेक्निक का छात्र है। दोस्तों के साथ होंडा सिटी कार में सवार होकर फुटाला तालाब परिसर में शनिवार की देर रात घूमने जा रहा था। अनिमेश की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है िक, लॉ कॉलेज चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कार चालक अनिमेश निखारे की लापरवाही साफ नजर आ रही है। अनिमेश की कार अनिल की कार को टकराते हुए नजर आ रही है।

इसके अलावा कपिल नगर चौक परिसर में हुई। यहां पर एक खडे ट्रक में वेल्डिंग करते समय आग लग गई। यह ट्रक महेंद्र सिंह का है। रविवार को उनके ट्रक क्रमांक एमएच 31 वाई- 2395 का चालक जितेंद्र सिडाम वेल्डिंग का काम करा रहा था। इस दौरान ट्रक मेें अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के एक वाहन ने रविवार की शाम करीब 4.15 बजे कपिल नगर चौक के पास पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने तक ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर जरीपटका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
विद्युत खंभे में लगी आग
नागपुर में भीषण गर्मी के चलते रविवार को कामगार नगर चौक के पास एक बिजली खंभे में आग लग गई। खंभे के नीचे खड़ी कार पर चिंगारी िगर रही थी, लेकिन कार में आग नहीं लगी। कार में आग लगती तो पास के मकान में भी आग लग जाती। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस क्षेत्र की विद्युत सेवा को खंडित कर दिया गया, जिससे तारों के आपसी घर्षण के कारण उठ रही आग की लपटें बुझ गईं।
लाखों का नुक्सान
गड्डीगोदाम परिसर में वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकान व कपिल नगर चौक के पास एक ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के 5 वाहनों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार गड्डीगोदाम में रमणिक लांबा का के. एस. लांबा स्पेयर पार्ट्स नामक दुकान है। इस दुकान में रविवार की सुबह करीब 7.10 बजे अचानक आग लग गई। आस-पास के लोगों ने इस बारे में लांबा परिवार को सूचना दी। उसके बाद दमकल विभाग ने चार वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान के अंदर रखा माल जलकर नष्ट हो गया। दमकल विभाग ने बताया िक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चौथी मंजिल से कूदकर जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की खुदकुशी, दबाव में था एंप्लॉय
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन का ओवरहेड वायर पकड़कर खुदकुशी की कोशिश, बिजली काट बचाई गई जान
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के एक शख्स ने लगाए CBI पर प्रताड़ना के आरोप, तंग आकर खुदकुशी करने की दी चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठी साहित्य सम्मेलन : खुदकुशी करने वाले किसान की पत्नी ने कहा- हम जैसी महिलाओं का संघर्ष क्यों नहीं दिखाई देता ?