मार्निंग वॉक के लिए गई बालिका को बाघ ने बनाया निवाला

a girl killed by the tiger during morning walk in chandrapur
मार्निंग वॉक के लिए गई बालिका को बाघ ने बनाया निवाला
मार्निंग वॉक के लिए गई बालिका को बाघ ने बनाया निवाला

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। एक सप्ताह पूर्व एक महिला का बाघ ने शिकार किया। ग्रामीण अभी घटना को भूले भी नहीं थे कि फिर एक बालिका बाघ का निवाला बन गई। मार्निंग वाक के लिए गई बालिका को बाघ उठा कर ले गया।तहसील के आवलगांव से आधा कि.मी. दूर गांगलवाड़ी मार्ग पर बस स्टैंड के पास घटना सामने आई। राइस मिल के समीप हुई यह घटना सप्ताह की दूसरी घटना बताई जाती है। बता दें कि ब्रह्मपुरी तहसील व यहां का वनक्षेत्र मानव-वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील है। यहां वन विभाग बाघ का बंदोबस्त करने की उपाय योजना नहीं कर पा रहा है। घटना के बाद नागरिकों में भारी रोष व्याप्त हो चुका है।

जानकारी के अनुसार आवलगांव निवासी बंडू ठाकरे की बेटी खुशी ठाकरे (6) रोज की तरह  सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। मार्निंग वॉक करते वक्त उसका दुपट्टा नीचे गिर गया। जिसे उठाने के लिए वह रुकी और उसकी सहेलियां आगे निकल गईं। तभी परिसर में घात लगाकर बैठे बाघ ने खुशी पर हमला कर दिया। खुशी चीखने-चिल्लाने लगी। तब बाघ उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया।

उधर काफी देर तक खुशी के नहीं दिखाई देने पर उसकी सहेलियां खुशी को ढूंढने लगीं, परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चला। अंतत: वे गांव पहुंचीं और  खुशी के लापता होने की जानकारी उसके परिजनों को दी। यह बात सुनकर चिंतित हुए परिजन ग्रामीणों के साथ खुशी को खोजने के लिए निकल पड़े। जंगल में खोजते वक्त राइस मिल के समीप खुशी मृतावस्था में दिखाई दी। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। आरोप है कि उस वक्त वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ असभ्य बर्ताव किया। जिससे वे नाराज हैं। परिसर में बाघ के शिकार की सप्ताह में यह दूसरी घटना होने से ग्रामीण दहशत में है। बाघ का बंदोबस्त कर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग संतप्त नागरिकों ने वन विभाग से की है।

भद्रावती में 5 मवेशी बने बाघ का ग्रास
ताड़ोबा से सटे तहसील के जंगल व्याप्त बेलगांव में रविवार को बाघ ने 5 मवेशियों को निवाला बना लिया। इससे पशुपालकों का भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी देने के बाद वनाधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा किया गया। अधिकारी जांच में जुटे हैं।

Created On :   26 Nov 2018 4:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story