सतना जिले में बड़ा सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत

A gruesome road accident occurred in Satna district of Madhya Pradesh
सतना जिले में बड़ा सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत
सतना जिले में बड़ा सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत
हाईलाइट
  • आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर की मदद
  • सतना के बिरसिंगपुर इलाके में हादसा
  • स्कूली वाहन और बस में हुई टक्कर

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूल वाहन और बस में टक्कर हो गई जिसमें सवार छह स्कूली बच्चों और ड्राइवर की मौत हो  गई।  हादसा जिले के बिरसिंगपुर इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है सभी बच्चे पगार गांव के है, बिरसिंहपुर लकी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे, तभी यह घटना घट गई । घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ। फिलहाल घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बिरसिंहपुर इलाके में कॉंवेंट स्कूल की बस रोजमर्रा की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रही रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली बस अनियंत्रित होकर सीधे स्कूली गाड़ी से टकरा गई।ड्राइवर सहित 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। जिस मार्शल गाड़ी में स्कूली बच्चे सवार थे, वो लकी कॉन्वेंट स्कूल की थी। खबर है कि बस सेमरिया की तरफ से आ रही थी।  हादसा इतना भयानक था कि स्कूली गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ। फिलहाल घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की वजह सामने नही आ पाई है। बताया जा रहा है बस की गति तेज होने के कारण यह घटना घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वही परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई।

 

 

Created On :   22 Nov 2018 7:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story