भालुओं के झुंड ने किया हमला , 4 मजदूर घायल

A herd of bears attacked, 4 laborers injured
भालुओं के झुंड ने किया हमला , 4 मजदूर घायल
तेंदूपत्ता चुन रहे थे मजदूर भालुओं के झुंड ने किया हमला , 4 मजदूर घायल

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले की कुरखेड़ा तहसील के दादापुर जंगल क्षेत्र के बंजारी पश्चिम बिट क्रमांक 447 और 448 में शनिवार की सुबह तेंदूपत्ता संकलन कर रहीं चार महिला मजदूरों पर भालू के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में चारों महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हाे गयीं।  घायल महिला मजदूरों में दादापुर निवासी रश्मि आनंदराव टेकाम (40), पल्लवी रमेश टेकाम (35), लता जीवन मडावी (45) और सीमा रतिराम टेकाम (25) का समावेश है।   

Created On :   7 May 2022 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story