दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमला

A labour died in pune and attack on college student
दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमला
दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, पुणे। तेज गति से जा रहा दुपहिया सवार युवक डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार देर रात कैम्प इलाके में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 28 वर्षीय जयेश अजय येरल्लू की मौत हो गई। शहर के लष्कर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जयेश अपनी दुपहिया से निकला था। गुलमोहर अपार्टमेंट के सामने वह दुपहिया से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
आंबेगांव इलाके में निर्माणाधिन क्षेत्र पर काम के दौरान दूसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। रविवार को भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में ठेकेदार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर का नाम राजू दिलीप मिस्त्री (33) है। वह मूल पश्चिम बंगाल का निवासी था। यहां अचल फार्म नामक इमारत का निर्माण किया जा रहा है। मिस्त्री वहीं काम करता था। 8 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे मिस्त्री इमारत की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। काम करते समय वह खुद से नियंत्रण खो बैठा और नीचे गिर गया। जिसमें सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मजदूरों की सुरक्षा हेतु किसी भी प्रकार की योजना न कर लापरवाही बरतने के चलते ठेकेदार धुमाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छात्र पर कॉलेज में ही किया जानलेवा हमला
इसके अलावा कागज की गेंद बनाकर उसे फेंकने को लेकर हुए विवाद के चलते एक छात्र पर महाविद्यालय में ही जानलेवा हमला किया गया। यह सोमवार सुबह चिंचवड़ स्थित फत्तेचंद जैन महाविद्यालय में रूपेश राजेश गायकवाड़ (17) नामक छात्र घायल हुआ है। घटना को लेकर दो अज्ञात छात्रों के विरोध में चिंचवड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। रूपेश चिंचवड़ स्थित बलवंत कॉलोनी में रहता है। वह फत्तेचंद जैन महाविद्यालय में 11 वीं कक्षा में पढ़ता है।

शुक्रवार को रूपेश ने गेंद बनाई और दूसरे एक छात्र को फेंककर मारी। इस बात को लेकर रूपेश का कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था। उस समय एक छात्र रूपेश को प्रधान अध्यापक ने बुलाया। ऐसा कहकर बाहर ले गया। बाहर जाने के बाद दो छात्रों ने रूपेश पर हमला बोल दिया और वहां से भाग गए। घटना में रूपेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है। हमलावर छात्रों के नाम अभी तक पता नहीं चल पाए हैं।

Created On :   13 March 2018 12:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story