- Home
- /
- ट्रक से बचने के प्रयास में नीचे...
ट्रक से बचने के प्रयास में नीचे गिरी बाइक, शिक्षिका की मौत, शिक्षक गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उचवा टोला के पास ट्रक से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे शिक्षक और शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से शिक्षिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टिकुरिया टोला लखन चौक निवासी नीतू भोजक पति अरूण 47 वर्ष उचेहरा क्षेत्र के पिथौराबाद शासकीय विद्यालय में शिक्षिका थी जहां 10वीं की परीक्षा कराने के बाद शुक्रवार शाम को साथी शिक्षक विमलेश कुमार नापित पुत्र सुखलाल 47 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडी 1695 पर सवार होकर घर आ रही थी। जब तकरीबन 4 बजे बाइक उचवा टोला पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया जिससे बचने के प्रयास में विमलेश ने बाइक को सड़क से नीचे उतार दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और दोनों लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोगों ने शिक्षक, शिक्षिका को खाई से बाहर निकाला और डायल 100 टीम को बुलाकर जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजन ले गए निजी अस्पताल
हादसे की खबर पुलिस ने दोनों घायलों के परिजन को दे दी, जिस पर नीतू के पति समेत देवर विनय पटारिया, संजय पटारिया, विजय पटारिया समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता और समाजसेवी जिला अस्पताल पहुंच गए। महिला की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया, तब परिजन आनन-फानन बिरला अस्पताल ले गए जहां शाम करीब 6 बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ शिक्षक विमलेश को भी देर शाम बिरला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और शिक्षक भी अस्तपाल पहुंच गए थे।नीतू भोजक 10वीं की परीक्षा कराने के बाद शुक्रवार शाम को साथी शिक्षक विमलेश कुमार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडी 1695 पर सवार होकर घर आ रही थी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   10 March 2018 2:36 PM IST