युवक ने की शिक्षिका की हत्या, पिता के साथ अवैध संबंध रखने से नाराज था आरोपी

A lady teacher killed by son of her boyfriend in seoni district of mp
युवक ने की शिक्षिका की हत्या, पिता के साथ अवैध संबंध रखने से नाराज था आरोपी
युवक ने की शिक्षिका की हत्या, पिता के साथ अवैध संबंध रखने से नाराज था आरोपी

डिजिटल डेस्क, सिवनी/घंसौर। शिक्षिका के साथ अपने पिता के अवैध संबंध से रूष्ट एक बेटे ने यहां बीती रात उस शिक्षिका की ही निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  घंसौर थाना सीमा केकटोरी गांव में पूर्व सरपंच के बेटे ने एक महिला शिक्षक की नृशंश हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की वजह अवैध संबंध बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओ को खंगाल रही है।
ये है घटना
पुलिस के अनुसार कटोरी गांव का पूर्व सरपंच लामू सैयाम का माध्यमिक शाला की सहायक अध्यापक अरूणा शुक्ला(47) के साथ अवैध संबध थे। लामू  अपने खेत में बने मकान में अरूणा के साथ रहने लगा था। इसी बात को लेकर लामू के घर में कलह होने लगी। रोज- रोज की इस किटकिट से  लामू का 21वर्षीय पुत्र सुरेंद्र परेशान हो गया था । घटना के दिन सुरेन्द्र देर रात डंडा लेकर अरूणा के पास पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी। बाद में उसने रस्सी से अरूणा का गला घोंटकर हत्या कर दी।
घर आ गया था आरोपी
अरूणा की हत्या के बाद आरोपी सुरेंद्र रात में ही अपने पुराने मकान में आ गया। जब पुलिस को अरूणा की लाश मिलने की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने सुरेंद्र को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता के साथ अरूणा से अवैध संबंध थे और आए दिन घर में विवाद होता था।
इनका कहना है
जांच पड़ताल में बात सामने आई कि अवैध संबंध चलते यह हत्या हुई है। कटोरी गांव के सरपंच के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को खंगाल रही है।
गोपाल खांडेल, एएसपी, सिवनी

 

Created On :   17 Sept 2018 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story