- Home
- /
- सावजी भोजनालय में चल रही थी शराब...
सावजी भोजनालय में चल रही थी शराब दुकान, 22 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली पहला फाटक के पास पुलिस की छापामार कार्रवाई में सावजी भोजनालय की आड़ में शराब दुकान चलाने का खुलासा हुआ है। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भोजनालय संचालक और 22 ग्राहकों के खिलाफ पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस देखते ही ग्राहकों में मची खलबली
पुलिस के अनुसार पांचपावली पहला रेलवे फाटक के पास साईं केजीएन फ्राय कॉर्नर नाम से चंदू निनावे (26) का सावजी भाेजनालय है। इस दुकान की आड़ में चंदू देसी और विदेशी शराब भी बेच रहा था। भोजननालय से सटकर शराब की दुकान भी है। रविवार अवकाश का दिन होने से वहां ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इसकी सूचना मलते ही जोन क्र.-3 की टीम ने दी दबिश से मौजूद ग्राहकों में खलबली मच गई।
इन पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने संचालक चंदू और ग्राहक शुभम शैलेद्र गौर (26), हंसापुरी, रोहित झलोने (21), गोलीबार चौक, सचिन पारडे (31), टिमकी, अतुल गायकवाड़ (37), बारसे नगर, मुकेश कुंभारे (29), टिमकी, रवि किशोर मसराम (38), पांचपावली, शैलेश कालकर (31), टिमकी, विशाल गोखले (33), गोंडपुरा, पांचपावली, प्रफुल आंबेकर (30), श्रावस्ती नगर, राजेश जलगांवकर (31), सुभाष बाेकड़े (32), टिमकी, सूरज भवरे (28), मस्कासाथ, अभिषेक धकाते (19), पांचपावली, राहुल मलंगे (27), पांचपावली, सूरज साखरकर (33), कुंभारपुरा, पांचपावली, रोहित ढाले (22), तांडापेठ, हेमंत ठाकुर (31), कुंभारपुरा, पांचपावली, विक्की गोखले (25), स्वामी नगर, नामदेव वाकोड़ीकर (31), लालगंज, रवि भनारकर (35), कुराड़करपेठ, अजय पखाले (24), वैशाली नगर, आकाश निमजे (27), ठक्करग्राम और शुभांगण घंगारे (27), तांडापेठ निवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
वाइन शॉप के पास अंग्रेजी शराब की बिक्री, 2 गिरफ्तार
रामेश्वरी चौक में पुलिस ने छापा मारकर वाइन शॉप के बाजू में अंग्रेजी शराब बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक दुकान संचालक है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 नग विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। रविवार की शाम अजनी पुलिस ने कार्रवाई की। कोविड़-19 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर इसकी जानकारी मनपा और आबकारी विभाग को दी गई। मनपा ने वाइन शॉप को सील कर दिया है।
दुकान से बेचने के लिए मिली थी शराब
पुलिस के अनुसार आरोपी विजय जैस्वाल (53), रमना मारोती नगर और रमेश चतुर्वेदी (38), वसंत नगर निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, रामेश्वरी चौक में किसनलाल वाइन शॉप के बाजू में धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर छापा मारा और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास दो बैगों में विदेशी शराब की 23 बोतलें मिलीं। शराब की कीमत 4,500 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, शराब किसनलाल वाइन शॉप से बिक्री के लिए दी गई थी।
Created On :   25 May 2021 1:47 PM IST