- Home
- /
- डॉक्टरों ने कहा- मर गया दयाराम!...
डॉक्टरों ने कहा- मर गया दयाराम! रास्ते में अचानक चलने लगी सांस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अक्सर देखने में आता है कि निजी हॉस्पिटल मरे व्यक्ति को वेंटीलेटर पर रखकर सांसे चलाकर व्यक्ति को जीवित रखने के दावा करता है, लेकिन मप्र के जबलपुर जिले में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसको जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उनके मरीज को मृत बताकर छुट्टी दे दी, वहीं निजी हॉस्पिटल के चिकित्सका का कहना है कि दया राम का ब्रेन डेथ होने की सूचना परिजनों को दी थी। परिजनों का कहना है कि वह अपने मरीज को मृत जानकर घर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी सांसे चलने लगी, जिसके के बाद उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दयाराम सोनी उम्र 47 वर्ष मझौली अमगंवा गांव देवरी निवासी को उनके परिजनों ने शुक्रवार को दोपहर आशीष में भर्ती करवाया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवारर को आशीष हॉस्पिटल उन्हें मृत बताकर परिजनों को शव सौंप दिया। इस संबंध में दयाराम सोनी के गांव के प्रदीप तिवारी ने बताया कि एक दिन तक उनका इजाज चला, जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत होने की सूचना दी। श्री तिवारी का कहना है कि चिकित्सक भले ही ब्रेन डेथ होने की बात कह रहे हैं हो, लेकिन हकीकत में उनको दयाराम के मृत होने की सूचना दी गई थी। वहीं अस्पताल प्रबंधन तमाम आरोपों का खंडन कर रहा है।
घर ले जाते समय चलने लगी सांसे-
बताया जाता है कि दयाराम सोनी की गांव जाते समय अचानक सांस आ गई। देखते ही देखते वे जिंदा हो गये। दयाराम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके कारण उन्हें तत्काल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
हालत में हो रहा सुधार-
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड क्रमांक 19 और पलंग नम्बर 31 में दयाराम सोनी का इलाज चल रहा है। अब वे धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की मानें तो मरीज दयाराम का इलाज लंबा चलेगा।

Created On :   8 Dec 2018 6:31 PM IST