कर्ज के बोझ तले दबे व्यक्ति ने दो बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या

A man burdened with debt commits suicide after killing two daughters
कर्ज के बोझ तले दबे व्यक्ति ने दो बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या
कर्ज के बोझ तले दबे व्यक्ति ने दो बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महानगर के कांदिवली इलाके में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। शुरूआती छानबीन के मुताबिक आत्महत्या करने वाले व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा था इसलिए उसने यह कदम उठाया। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम अजगर अली है। अली का शव उसके लालजी पाडा के खान गली में स्थित कारखाने में मिला है। अली ने लोहे के एंगल से डोरी के सहारे आत्महत्या की। वहीं पास में ही उसकी 12 साल की बेटी कैनन और 8 साल की बेटी सुजैन का शव मिला है। आशंका है कि अली ने दोनों की हत्या के बाद आत्महत्या की है। वारदात के समय अली की पत्नी उनके घर पर थीं। पुलिस इंस्पेक्टर रवि अदाने ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Created On :   4 Dec 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story