- Home
- /
- बिना सोचे-समझे पुलिस ने की पिटाई,...
बिना सोचे-समझे पुलिस ने की पिटाई, युवक ने खाया जहर

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:45 AM IST
बिना सोचे-समझे पुलिस ने की पिटाई, युवक ने खाया जहर
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, कटनी. शहर पुलिस ने बगैर मामले को समझे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मार से आहत युवक विनय निषाद ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
जानकारी के अनुसार कॉप निवासी विनय निषाद की शादी इसी शहर में हुई थी. निषाद की पत्नी आए दिन अपने लोकल मायके चली जाया करती थी. इस बात पर पति-पत्नी में बीती रात जमकर विवाद हुआ. पत्नी ने 100 डायल कर पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पुलिस ने विवाद को समझे बिना ही विनय की जमकर पिटाई कर दी. इससे आहत और डरे हुए विनय ने जहर खा लिया.
Created On :   22 Jun 2017 6:53 PM IST
Next Story