बीमारी से परेशान युवक ने आग लगाकर दी जान

A man committed suicide due to serious disease in satna
बीमारी से परेशान युवक ने आग लगाकर दी जान
बीमारी से परेशान युवक ने आग लगाकर दी जान

डिजिटल डेस्क, सतना। पहले तो बीमारी का दर्द और उस पर आर्थिक तंगी का बोझ.... ऐसे में जीवन जीने की लालसा रखने वाला एक युवक बीमारी के आगे हार गया और चार दिन पहले उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों की मानें तो पेशे से ड्राइवर रहे रामकिशन अहिरवार पिता अल्लू अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी अमौधा कला नई बस्ती  थाना सिविल लाइन बीते 19 मई की दोपहर से बिना बताए घर से लापता था। बुधवार यानि 23 मई की सुबह मृतक की पत्नी बिन्नू और उसके देवर शैलेन्द्र को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 1 अमौधा में विदुरी बांध के पास एक जली हुई लाश पड़ी है।

ऐसे हुई शिनाख्त
परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी बिन्नू और उसका देवर शैलेन्द्र बुधवार को सुबह ग्राम बचवई से तकरीबन 9 बजे अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी अमौधा वार्ड नंबर 1 में बाईपास के पास जीवनलाल अहिरवार के खेत में एक जली हुई लाश पड़ी होने की सूचना एक बच्चे द्वारा इन्हें दी गई। जब मृतक की पत्नी और उसका छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचे तो शव के पास पड़ी चप्पल और मिट्टी के तेल का गैलन और मृतक के पैर में बंधे गमछे के आधार पर उन्होंने मृतक की शिनाख्त की।

करने लगा था जान देने की बातें
तीन साल से टीबी के मर्ज से जूझ रहे रामकिशन ने अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सतना और रीवा के सरकारी और प्रायवेट सभी अस्पतालों में इलाज कराया था, लेकिन फिर भी उसे आराम नहीं मिला। बताते हैं कि पिछले एक माह से मृतक लगातार अपना जीवन समाप्त करने की चर्चा लोगों से किया करता था। नतीजा यह हुआ कि रामकिशन ने बीमारी से तंग आकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मर्ग कायम करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Created On :   24 May 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story