- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- A man didn't want girl child, his wife left at railway station
दैनिक भास्कर हिंदी: पति को नहीं चाहिए थी 4 साल की बेटी, रेलवे स्टेशन पर छोड़ गई मां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ पूरी दुनिया में बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाने की कवायद जोर-शोर से चल रही है तो दूसरी तरफ समाज का एक तबका ऐसा भी है, जो उन्हें अब भी बोझ समझता है। ऐसा ही एक वाकया नागपुर स्टेशन पर देखने को मिला, जहां एक मां अपनी 4 साल की मासूम बेटी को नागपुर स्टेशन पर लावारिश छोड़ गई। उसने ऐसा इसलिए किया कि उसके पति को बेटी नहीं चाहिए थी, लेकिन कुछ महिला यात्रियों की सतर्कता और चाइल्ड लाइन के प्रयास से महिला को ढूंढ़ निकाला गया और पुलिस कार्रवाई के बाद बच्ची को उसे सौंप दिया गया। यह घटना प्लेटफार्म नं. 8 पर हुई। महिला को 6 साल का बेटा भी है।
महिला यात्रियों ने किया चाइल्ड लाइन से संपर्क
रीमा (बदला हुआ नाम) मूलत: नागपुर की रहनेवाली है, लेकिन शादी के बाद वह राजकोट में रहने लगी। उसे दो बच्चे हैं, एक 6 साल का बेटा व एक 4 साल की मासूम बेटी है। रीमा के पति को बच्चे नहीं चाहिए थे। 6 साल का बेटा उसकी मां के पास रहता है और बेटी रीमा के पास रहती है, लेकिन उसके पति को बेटी भी नहीं चाहिए, इसलिए गुरुवार को रीमा बच्ची को प्लेटफार्म नंबर 8 पर लावारिस छोड़ कर फरार हो गई। मासूम बच्ची कुछ महिला यात्रियों को प्लेटफार्म पर खेलते हुए दिखाई दी, मगर उसके आस-पास कोई नजर नहीं आया।
स्टेशन पर मिली बच्ची की मां
स्टेशन पर मौजूद कुछ महिलाओं शक होने पर उन्होंने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया और बच्ची के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्टेशन से बच्ची की मां को ढूंढ़ निकाला। इस घटना की सूचना सीताबर्डी पुलिस को भी दी गई। बर्डी पुलिस ने रीमा से पूछताछ कर उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उसकी मां से संपर्क कर सारी जानकारी दी, जिसके बाद रीमा की मां मौके पर पहुंची। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची व रीमा को उसकी मां को सौंप दिया गया। इस प्रकार चाइल्ड लाइन की सतर्कता से एक मासूम बच्ची अपनी मां से बिछड़ने से बच गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान की बेटी शिवानी को मिला कुश्ती का उपकेसरी का खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला को टोनही बता किया आत्महत्या के लिए प्रेरित, फूफा समेत पत्नी व बेटी पर मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: मैच के दौरान बेटी जीवा ने पापा को जमकर किया चीयर, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: धोनी ने पूछा 'कैसन बा?', बेटी जीवा ने दिया यह जवाब, देखें Video
दैनिक भास्कर हिंदी: मातम में बदली होली के त्यौहार की खुशियां, सड़क हादसे में बेटी की मौत, मां घायल