- Home
- /
- किशोरी से एकतरफा प्रेम में की थी...
किशोरी से एकतरफा प्रेम में की थी युवक की हत्या, खिड़की के बाहर से घोंट दिया था गला

डिजिटल डेस्क, कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र ग्राम भजिया में गांव में अवैध शराब बेचने वाले तीरथ पिता हेतराम साहू (25) गला घोंटकर की गई हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का खास पहलू यह था कि आरोपी ने कमरे के भीतर प्रवेश किए बिना ही युवक का गला घोंट दिया। पुलिस को हत्या के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं तथा संदेही को हिरासत में ले लिया है। ठोस साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस मंगलवार तक मामले का खुलासा करेगी। घटना के सबंध में सूत्रों ने बताया कि मृतक के गांव की एक किशोरी से प्रेम संबंध थे और युवती मृतक से मिलने जाती थी। उसी युवती से गांव की ही एक युवक एकतरफा प्यार करने लगा था। युवती से एकतरफा प्यार करने वाले युवक को तीरथ से युवती की नजदीकियां आरोपी को बर्दाश्त नहीं हुईं और कुछ दिनों पहले आरोपी ने मृतक को टोका था, लेकिन वह नहीं माना।
बताया जाता है कि मृतक खिड़की के पास सोता था। रविवार की रात करीब 11 बजे आरोपी मृतक के कमरे में पहुंचा और उसने खिड़की के बाहर से आवाज देकर तीरथ को उठाया और लड़की से दूर रहने कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। गुस्साए आरोपी ने खिड़की के बाहर से हाथ डालकर तीरथ का गला पकड़ लिया। आरोपी ने खिड़की की राड में तीरथ के गले को तब तक दबाए रखा, जब तक की तीरथ साहू की जान नहीं निकल गई। इसके बाद लाश को बिस्तर में फेंक कर भाग गया।
कमरे से बेचता था अवैध शराब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीरथ साहू जिस कमरे में रहता था वहां से शराब की अवैध बिक्री करता था। आरोपी ने एक दिन पहले वहां से शराब खरीदी थी। मृतक ने उसी कमरे में जालीदार खिड़की बनाई थी, जहां से शराब बेचता था। शराब खरीदने के बहाने मृतक एक दिन पहले योजनाबद्ध तरीके से तीरथ को मारने के लिए प्लान बना चुका था।
गुजरात भागने की फिराक में था
बताया गया है कि यह अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती था। यदि पुलिस एक दिन भी देरी करती तो आरोपी गुजरात भाग जाता। बताया गया है कि रविवार की शाम भजिया पहुंचकर डीएसपी मनोज वर्मा एवं बड़वारा टीआई गोविन्द सुरैया ने पतासाजी शुरू की तो यह जानकारी लगी कि किशोरी को लेकर मृतक व आरोपी के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने रात में ही आरोपी को उठाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। तीरथ को मारने के लिए वह एक माह से मौके की तलाश में था।
इनका कहना है
एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदेही से हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। मंगलवार को हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मनोज वर्मा डीएसपी
Created On :   1 Oct 2018 5:43 PM IST