प्रेमिका की हत्या कर जंगल में फेंका शव, प्रेमी गिरफ्तार

a man killed his girlfriend after blackmailing in pune maharashtra
प्रेमिका की हत्या कर जंगल में फेंका शव, प्रेमी गिरफ्तार
प्रेमिका की हत्या कर जंगल में फेंका शव, प्रेमी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे । ब्लैकमेल कर बार बार रूपये मांगनेवाली प्रेमिका से तंग आकर उसके  प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसका शव जंगल में फेंक दिया। यह घटना शनिवार को पुणे में सामने आई।  पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय प्रेरणा शशिकांत कांबले की हत्या कर दी गई हैं। उसकी हत्या के आराेप में  विपुल भवरलाल शहा (32) को  गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ वारजे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

ब्लैकमेल कर बार-बार पैसे मांगती थी प्रेरणा
जानकारी के अनुसार प्रेरणा कांबले शिवणे इलाके के स्नेहा विहार सोसायटी दांगट पाटील नगर में रहती थीं। विपुल और प्रेरणा के बीच में प्रेम संबंध थे। विपुल पहले से ही शादीशुदा है। इसके बावजूद उसने प्रेरणा के साथ प्रेम संबंध बनाए थे। पिछले कुछ दिनों से प्रेरणा विपुल को अपने नाते के बारे में तुम्हारी पत्नी को बताऊंगी ऐसा कहकर ब्लैकमेल कर रही थीं । वह बार-बार उससे रूपयों की मांग करती थीं। इस बात से विपुल परेशान था। आखिरकार उसने प्रेरणा को खत्म करने की ठान ली। उसने अपने साथी लहू गोणते से मिलकर प्रेरणा की हत्या की साजिश रची। 

घुमाने के बहाने ले गया था बाहर
15 मार्च को विपुल प्रेरणा को घुमाने के लिए मुलशी परिसर लेकर गया था। वहां उसने साथी से मिलकर प्रेरणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसका शव वहां के जंगल में फेंक दिया। प्रेरणा घर नहीं लौटीं यह देख उसके परिजनों ने वारजे पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।    दरमियान पुणे जिला ग्रामीण पुलिस को मुलशी परिसर के जंगल में युवती का शव मिला। पोस्टमार्टम में  उसकी हत्या करने की बात सामने आई। युवती की लाश मिलने की जानकारी वारजे पुलिस को मिली। उन्होंने जब जांच की तब वह लाश प्रेरणा की थी। अधिक जांच करने पर वारजे पुलिस ने विपुल और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।  

Created On :   24 March 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story