- Home
- /
- खाना नहीं मिला तो केरोसिन डालकर मां...
खाना नहीं मिला तो केरोसिन डालकर मां को जिंदा जलाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बिजारी में खाना नहीं बनाने पर एक कलयुगी बेटे ने केरोसिन डालकर अपनी मां को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी मां को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे 50 वर्षीय सुमंत्री बाई लोधी अपने घर पर थी, तभी उसका बेटा 30 वर्षीय अनिल लोधी घर पर आया। उसने अपनी मां से खाना मांगा। मां ने कहा कि 15 मिनट रुको अभी खाना बनाकर ला रही हूं। इतना सुनते ही अनिल भड़क गया और कहने लगा कि दिन में भी तुम्हारा पता नहीं रहता है, क्या करती रहती हो। इस पर सुमंत्री बाई ने कहा कि थोड़ी देर लगेगी, खाना बन जाएगा। इस पर अनिल गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने घर में रखा केरोसिन अपनी मां पर डाल दिया और आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी महिला की चीख-पुकार पड़ोसियों ने सुनी। पड़ोसियों ने महिला पर लगी आग बुझाई। पड़ोसियों को देखते ही अनिल मौके से फरार हो गया। 108 एम्बुलेन्स की मदद से महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 60 से 70 प्रतिशत जलने के कारण महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शराब के लिए बेटे ने की माता-पिता से मारपीट- पनागर थाना अंतर्गत निभोरी गांव में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि निभोरी निवासी दुर्जन सिंह लोधी और विद्या देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा राजेन्द्र लोधी शराब पीने का आदी है। रविवार दोपहर वह शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था। उन्होंने रुपए देने से इनकार किया तो राजेन्द्र ने दोनों के साथ मारपीट कर दी
.jpeg)
Created On :   12 Feb 2018 1:54 PM IST