पड़ोसी महिला ने बोली ऐसी बात, गुस्से में युवक ने ले ली जान

a man killed his neighbor woman after insulting in mumbai city
पड़ोसी महिला ने बोली ऐसी बात, गुस्से में युवक ने ले ली जान
पड़ोसी महिला ने बोली ऐसी बात, गुस्से में युवक ने ले ली जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी इमारत के एक शख्स को अपमानित करना महानगर के मीरा रोड इलाके में रहने वाली एक महिला की हत्या की वजह बन गया। दरअसल एक ही इमारत में रहने वाले सोनू वर्मा ने कुछ महीने पहले रीटा राड्रिग्स नाम की महिला से अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी मांगी थी। इस पर राड्रिग्स ने वर्मा को कहा कि ‘तेरी औकात नहीं है, मेरी गाड़ी में बैठने की।’ इससे नाराज वर्मा ने राड्रिग्स से बदला लेने की ठानी और चार महीने बाद उसके घर में घुसकर चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान वह उसके दो लाख रुपए के गहने भी लेकर फरार हो गया।

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरु की। इमरात में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद पुलिस ने पाया कि वर्मा राड्रिग्स की हत्या करने के लिए कानपुर से मुंबई आया था। वह  दीवाली के दिन राड्रिग्स को बधाई देने के लिए गया था। राड्रिग्स घर में अकेले रहती थी। इस दौरान उसने उस पर चाकू से कई वार किए जिससे राड्रिग्स की मौत हो गई। वर्मा को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है। जांच के दौरान की गई पूछताछ में वर्मा ने राड्रिग्स की हत्या की बात को स्वीकार किया है।

इसके साथ ही कहा कि उसने बदले की भावना के चलते यह कदम उठाया, क्योंकि जब वह मीरा रोड में अपने भाई के साथ घर में रहता था तो उसने एक दिन राड्रिग्स से कार मांगी थी। राड्रिग्स ने न सिर्फ कार देने से इंकार किया था, बल्कि उसे यह कह कर अपमानित किया कि तुम्हारी औकात मेरी कार में बैठने की नहीं है। ठाणे  पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बधक ने बताया कि हमने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर वर्मा को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने फिलहाल वर्मा को 14 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Created On :   10 Nov 2018 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story