इस कारण एक युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, चंद घंटों में खुला राज

A man making false story of himself kidnapping for debt
इस कारण एक युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, चंद घंटों में खुला राज
इस कारण एक युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, चंद घंटों में खुला राज

डिजिटल डेस्क छतरपुर । फिल्मों में अपहरण की झूठी कहानी कई बार देखी और सुनी होगी, लेकिन रियल लाइफ में अपहरण की झूठी कहानी कम ही सुनने और देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला गौरिहार थाना क्षेत्र के कटरा गांव में सामने आया। जहा एक युवक अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ कर न केवल पुलिस को परेशान कर दिया बल्कि घर वालों को भी सख्ते में डाल दिया। दरासल पूरा मामला गौरिहार के कटरा गांव का है। जहा से डायल 100 में दोपहर को एक फोन आया, फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि कटरा निवासी राकेश राजपूत का किसी ने अपहरण कर लिया है। अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और तत्काल ही अपहरणकर्ताओं की तलाश में लग गई।
पिता को किया फोन
पुलिस जब फोन करने  वाले राजनरायण राजपूत के पास गई तो उसने बताया कि उनके बेटे राकेश राजपूत ने फोन कर बताया कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है और दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पिता ने बताया कि राकेश अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए सुबह चंदला गया था, वहीं उसका अपहरण हुआ है। हरकत में आई पुलिस जब परीक्षा केंद्र पहुंची तो पुलिस को युवक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं लगी। उसके बाद पुलिस युवक के मोबाइल का लोकेशन लेने लगी। इसी बीच युवक के मोबाइल का लोकेशन बंजारी गांव के पास मिला। पुलिस अधिकारी दल बल के साथ बंजारी गांव के उदयपुर पुरवा गांव पहुंचे और युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला।
जुआ का पैसा चुकाने रची कहानी
पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में युवक ने पुलिस को जो कहानी बताई वह पूरी फिल्मी थी। युवक ने बताया कि वह जुआ में बहुत पैसा हार गया है। कुछ लोगों ने उधार में पैसे लेकर जुआ खेलता था। उसी उधारी के पैसों को चुकाने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। पुलिस ने बताया कि युवक आदतन अपराधी है। अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने चंदला और गोरिहार थाना प्रभारियों की दो अलग- अलग टीम गठित की थी। दोनों थानों की पुलिस करीब चार घंटे तक इस मामले को लेकर परेशान होती रही।
युवक पर मामला दर्ज डायल 100 में अपहरण की झूठी जानकारी देने वाले राकेश राजपूत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी जयराज कुबेर का कहना है कि आगे कोई इस तरह की झूठी शिकायत न कर सके, इसके लिए युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनका साफ कहना है कि अतिआवश्यक सेवा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Created On :   10 March 2018 2:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story