- Home
- /
- दहेज के लिए जीप से कुचलकर किया...
दहेज के लिए जीप से कुचलकर किया अधमरा, पति समेत 3 के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क सतना। एक नव ब्याहता को दहेज के लिए निरंतर प्रताडि़त करने और अंतत: हत्या करने की कोशिश के एक संगीन आरोप में पुलिस ने दहेज लोभी पति और पीडि़ता के ससुर-सास के खिलाफ आईपीसी के सेक्सन 307, 498 ए, 304 बी /511,34 और दहेज प्रतिशेष अधिनियम 3/4 के तहत अपराध दर्ज (क्राइम नंबर-123/18) करते हुए पति और सास को हिरासत में ले लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी ससुर फिलहाल फरार हो गया है।
महज 4 माह पहले हुई थी शादी
सिविल लाइन के टीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि लोहरौरा निवासी स्व.लक्ष्मी प्रसाद पांडेय की पुत्री शिवानी की शादी पिछले साल 8 दिसंबर को यहां सिविल लाइन निवासी पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग के सहायक उप संचालक नागेन्द्र मणि मिश्रा के बेेटे पीयूष मिश्रा के साथ हुई थी। पीडि़ता शिवानी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि शादी की पहली विदाई के साथ ही पति पीयूष मिश्रा , सास आशा और ससुर नागेन्द्र मणि मिश्रा ने 10 लाख के दहेज के लिए उसे तरह तरह से प्रताडि़त करना शुरु कर दिया था। दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। यातनाओं की जानकारी मायके में देने पर मां और भाई को भी जान से मार देने की धमकियां दी जाती थीं।
जुल्म की इंतहा
शिवानी के मुताबिक लोक लाज के भय से वो चुपचाप यातनाएं सहने को मजबूर थी लेकिन 2 मार्च को जुल्म की हद तो तब हो गई जब रात 11 बजे के करीब पति,सास और ससुर ने पहले घर के ही एक कमरे में गुप्त मंत्रणा की और फिर पति पीयूष ने शिवानी को मायके छोड़ आने की बात की। वो शिवानी को स्कार्पियो से लेकर तेजी के साथ अमौधा की तरफ गया और जान बूझकर गाड़ी रोड डिवाइडर से भिड़ा दी। शिवानी गाड़ी से गिरी तो आरोपी पति पीयूष मिश्रा ने 2-3 बार उस पर स्कार्पियो चढ़ा कर कुचलने की भी कोशिश की। वारदात में शिवानी का दाहिनी हाथ और पूरा हिस्सा बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। आरोपी पति उसे वहीं पर छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने डॉयल-100 को खबर की और इस तरह से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अप्रत्याशित हादसे में शिवानी बेहोश हो गई। आरोप है कि आरेापी पति और सास-ससुर उसे अस्पताल से उठा लाए और घर के अंदर एक कमरे में बंद कर दिया। मां-भाई को भी न तो खबर की गई और न मिलने की ही अनुमति दी गई। उसके साथ गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद भी नौकरों से भी बदतर बर्ताव किया गया। जैसे-तैसे शिवानी आरोपियों के चंगुल से भागकर सिविल लाइन थाने पहुंची। सिविल लाइन टीआई भूपेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल अपराध दर्ज किया बल्कि आरोपी पति पीयूष मिश्रा और उसकी मां आशा को हिरासत में ले लिया। एक अन्य आरोपी ससुर नागेन्द्र मणि फरार हो गया। टीआई श्री सिंह ने बताया कि नागेन्द्रमणि की तलाश जारी है।
मगर भरा नहीं पेट
भुक्तभोगी पीडि़ता शिवानी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है।शादी के लिए मां और भाई ने सामथ्र्य के अनुसार 51 हजार की बरीक्षा , 5 लाख का तिलक ,स्कार्पियो गाड़ी, 10 तोला सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण के अलावा गृहस्थी का सारा कीमती सामान भी दिया था लेकिन दहेजलोभी पति,सास और ससुर का पेट इतने पर भी नहीं भरा। इन्हें 10 लाख रुपए नकद भी चाहिए थे। मायके से दहेज नहीं ला पाने की लाचारी पर पति लात घूंसो से मारपीट करता था और सास - ससुर खत्म कर देने की धमकियां देते थे।
Created On :   21 March 2018 1:35 PM IST