चाकू लेकर उत्पात मचाने वाला गिरफ्तार

A man who was carrying a knife was arrested
चाकू लेकर उत्पात मचाने वाला गिरफ्तार
चाकू लेकर उत्पात मचाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्प्रेस मॉल रोड पर चाकू लेकर उत्पात मचाने वाले माेहम्मद राशिद मोहम्मद हारुन (19), फव्वारा चौक निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गणेशपेठ थाने में धारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-1 के अधिकारी-कर्मचारियों को 12 दिसंबर को शाम करीब 6.20 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि, एम्प्रेस मॉल रोड पर सार्वजनिक जगह पर एक आरोपी चाकू लेकर उत्पात मचा रहा है।

पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी  मोहम्मद राशिद को धरदबोचा। पश्चात गणेशपेठ पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से चाकू जब्त किया गया है। यूनिट के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक पवन मोरे,  हवलदार ईश्वर खोरड़े,  नायब सिपाही प्रवीण गोरटे, श्याम कडू,  सिपाही संदीप मावलकर, मिलिंद चौधरी ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Created On :   14 Dec 2020 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story