श्री चित्रगुप्त जी मंदिर पन्ना के सभागार में कायस्थ समाज की बैठक आयोजित

A meeting of Kayastha society was organized in the auditorium of Shri Chitragupta Ji Mandir Panna.
श्री चित्रगुप्त जी मंदिर पन्ना के सभागार में कायस्थ समाज की बैठक आयोजित
 पन्ना श्री चित्रगुप्त जी मंदिर पन्ना के सभागार में कायस्थ समाज की बैठक आयोजित


डिजिटल डेस्क पन्ना। श्री चित्रगुप्त जी मंदिर पन्ना के सभागार में दिनांक ०६ नवम्बर २०२२ दिन रविवार को कायस्थ समाज की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समाज के कोषाध्यक्ष उदय शंकर श्रीवास्तव के द्वारा वर्ष २०२१-२२ का वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत समाज ने सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों के गठन पर अपनी सहमति दी एवं चुनाव सम्पन्न कराने के लिए महेश प्रसाद खरे एवं हरनाम सिंह खरे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक १३ नवम्बर २०२२ को शाम ०५ बजे से चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। आज की बैठक में बडी संख्या में समाज के सदस्यगणों ने हिस्सा लिया। कायस्थ समाज के अध्यक्ष सुदीप कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

Created On :   7 Nov 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story