- Home
- /
- पहले चाचा को शराब पिलाई फिर हथौड़ी...
पहले चाचा को शराब पिलाई फिर हथौड़ी से हमला कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गांगीवाड़ा में एक भतीजे ने अपने चाचा को शराब पिलाकर हथौड़ी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए गए चाचा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के पास गांगीवाड़ा में रहने वाले रामसिंग पिता सुखराम कुमरे उम्र 48 वर्ष के मकान में 12 दिसंबर की रात रामसिंग के भतीजे हरिओम पिता वीरसिंग कुमरे उम्र 25 निवासी गांगीवाड़ा ने साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों चाचा भतीजे के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ। विवाद में आरोपी हरिओम ने अपने चाचा के साथ मारपीट शुरू कर दी और उस पर हथौड़ी से हमला किया। गंभीर हालत में रामसिंग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने जब जिला अस्पताल में रामसिंग के बयान लिए तब पता चला की आरोपी ने उसके साथ मारपीट की है। इलाज के दौरान 13 दिसंबर की रात रामसिंग की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बयान लेने के बाद मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था जब मृतक की मौत हो गई तो पुलिस ने इस मामले में आरोपी हरिओम के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
ट्रैक्टर ट्राली से गिरे मजदूर की मौत
ईंट से भरे टै्रक्टर में बैठकर आ रहे मजदूर की ट्राली से गिरकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पिता झमरलाल युवनाती उम्र 26 वर्ष निवासी सहपानी शिवपुरी मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की सुबह लगभग 7.30 बजे वह ईंट से भरे टै्रक्टर में अन्य मजदूरों के साथ बैठक आ रहा था। इस दौरान सोमाढाना के पास अचानक सुरेंद्र टै्रक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। इस हादसे मेें गंभीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
Created On :   15 Dec 2018 1:27 PM IST