- Home
- /
- दो मिनट में शो होगा प्रापर्टी...
दो मिनट में शो होगा प्रापर्टी कार्ड, कलेक्टर आफिस में लगी मशीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के जिलाधीश कार्यालय में एक नई कियोस्क मशीन का उद्घाटन हुआ। इस मशीन का उद्घाटन जिलाधीश अश्विन मुद्गल के हाथों हुआ। इस कियोस्क मशीन में ऐसा साॅफ्टवेयर सिस्टम डाला गया है, जिससे खसरा नंबर इन्सर्ट करने से सिटी सर्वे नंबर की जानकारी 2 मिनट में मशीन की डिसप्ले पर देखा जा सकेगा। अगर यह जानकारी लिखित रूप में प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए 40 रुपए में प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 40 रुपए का शुल्क यह मशीन 10 और 20 रुपए के ही नोट स्वीकार करेगी। विभाग और कर्मचारियों के अलावा जनता को भी इस सुविधा से जहां समय की बचत होगी वहीं ढेरों झंझटों से भी छुटकारा मिल सकेगा।
समय की बचत के साथ परेशानियों का होगा समाधान
उल्लेखनीय है कि ढाई लाख रुपए की लागत की यह मशीन लंबी प्रक्रिया वाले कार्य को सरल बनाने में कारगर होगी। पहले इस प्रक्रिया में आवेदक को कार्यालय में आवेदन देना पड़ता था। फिर रिकार्ड रूम से उसका रिकार्ड ढूंढ़ कर उसकी जानकारी आवेदक को दी जाती थी। इस काम में बहुत समय लग जाता था। कभी-कभी कुछ दिन भी लग जाते थे। इस वजह से आवेदक और कर्मचारी दोनों का समय व्यर्थ होता था और परेशान भी होते थे। अब यह कार्य आसानी से कम समय में हो जाएगा। यह कियोस्क मशीन लोगों और कर्मचारियाों के काम में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए लाई गई है। भूमि अभिलेख जिला अधीक्षक जीबी डाबेराव ने बताया कि सिटी सर्वे कार्यालय 3 पर स्थापित किया जाएगा। नियंत्रण के लिए एक व्यक्ति हमेशा यहां मौजूद रहेगा।
प्रापर्टी कार्ड भी दिखाएगी मशीन
बता दें कि इस मशीन में ऐसे फिचर हैं, जिससे हम अपना प्रापर्टी कार्ड देख सकेंगे, मालिक का नाम एवं प्रापर्टी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अभी यह फिचर एक्टिवेट नहीं किया गया है, भविष्य में यह सुविधा भी शुरू की जाएगी। जिससे जनता को लाभ मिल सकेगा।
Created On :   10 Jan 2019 1:11 PM IST