बस की खिड़की से गुटका थूकने में गई जान, ट्रक की क्रॉसिंग में फट गया सिर

A passenger killed in bus during crossing a truck in chhatarpur mp
बस की खिड़की से गुटका थूकने में गई जान, ट्रक की क्रॉसिंग में फट गया सिर
बस की खिड़की से गुटका थूकने में गई जान, ट्रक की क्रॉसिंग में फट गया सिर

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बस और ट्रक की क्रॉसिंग के दौरान गुरुवार की दोपहर को 18 वर्षीय छात्र आसिफ खान खजुराहो निवासी की मौत हो गई है। छात्र छतरपुर से बस पर सवार होकर खजुराहो जा रहा था। चंद्रपुरा के पास से बस निकल रही थी उसी दौरान छात्र ने गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला तो क्रॉसिंग कर रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से उसका सिर फट गया और गंभीर घायल हो गया। बस में मौजूद उसके साथियों द्वारा तत्काल 100 डायल को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया, लेकिन शव को ओटी के बाहर रख देने के कारण साथ में मौजूद उसके साथी छात्रों द्वारा हंगामा मचाया गया और पुलिसकर्मियों से झड़प होने लगी।

छात्रों की पुलिस से हुई झूमाझपटी
छात्र का शव ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकालकर खुले आसमान और धूप में रख देने को लेकर मौजूद छात्रों की पुलिस से झड़प होने लगी। झड़प के दौरान छात्रों द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया गया। पुलिस द्वारा जब हंगामे पर नियंत्रण करना चाहा तो छात्रों और पुलिस के बीच झूमाझपटी हो गई । हंगामे की स्थिति को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित सिटी कोतवाली पुलिस और सीएसपी राजाराम साहू मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए शव को पीएम कराने भेजा गया।

खजुराहो जा रहा था छात्र
मृतक प्रतिदिन खजुराहो से बस में सवार होकर महाराजा कॉलेज फस्र्ट ईयर की पढ़ाई करने के लिए आता था। रोज की तरह  गुरुवार की सुबह बस में सवार होकर आया और कॉलेज की कक्षा में शामिल होने के बाद वह वापस अपने घर बस में सवार होकर जा रहा था। छात्रों में घटना के बाद भी रोष व्याप्त था ।

 

 

Created On :   27 Sept 2018 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story