ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौके पर मौत, 1 घायल

A police constable died in road accident from truck in balaghat
ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौके पर मौत, 1 घायल
ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौके पर मौत, 1 घायल

डिजिटल डेस्क बालाघाट। आज सुबह तिरोड़ी और कटंगी के बीच अर्जुननाला के पास 14 चक्का वाहन ने सामने से दोपहिया पर आ रहे आरक्षक को टक्कर मार दी । टक्कर से नीचे गिरे आरक्षक के ऊपर से ट्रक के दोनों पहिए निकल गए जिससे उसकी मौत हो गई ।
पेट्रोल लेने जा रहा था
 बताया जाता है कि सिवनी के बारापत्थर निवासी आरक्षक 27 वर्षीय आशीष पिता रमेश वाछले विगत 2015 से तिरोड़ी थाने में पदस्थ था। जो आज सुबह लगभग 10 बजे डायल 100 के पायलट 31 वर्षीय छतरसिंह गौतम के साथ मोटर सायकिल से वाहन में पेट्रोल डलवाने कटंगी आ रहा था। इस दौरान ही अर्जुननाला के पास आरक्षक की मोटर सायकिल ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे ट्रक का चक्का उसके शरीर से गुजर गया। जबकि साथ बैठा पायलेट छतरसिंह गौतम छिटककर दूर जा गिरा। जहां इसकी जान बच गई। वहीं आरक्षक आशीष की ईलाज के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई।
    परिवार का इकलौता सहारा था युवक
युवा आशीष अपने कार्यो से स्टॉफ का चहेता था, स्वयं थाना प्रभारी अजय मरकाम की आंखे उसका शव देखकर नम हो गई। जिन्होंने चर्चा में बताया कि विभागीय वाहन में पेट्रोल डलवाने आरक्षक आशीष कटंगी जा रहा था। इस दौरान ही लगभग 10 और 11 बजे के बीच सिवनी बायपास में आगे चल रहे ट्रक ने बिना इंडीकेटर और हार्न दिये वाहन को काट लिया, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक आशीष की मौत हो गई। चक्का उसके शरीर से गुजरा है। जिसके निशान उसकी बॉडी में भी है।
    बहरहाल उक्त मार्ग पर यह घटना कोई नई नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी हादसो के कारण कई लोगों ने अपनी जाने गंवा दी है बावजूद इसके प्रशासनिक अमला इस गंभीर हादसे पाईंट को चिन्हित कर वहां सुरक्षा नहीं करवा पा रहा है, जिसके कारण हादसे होते जा रहे है। मार्ग में वाहनों की क्षमता से ज्यादा क्षमता लेकर वाहनों के गुजरने से भी सड़क हादसे हो रहे है।
    बहरहाल घायल हालत में बालाघाट अस्पताल लाये गये आशीष के शरीर को देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि परिवार में आशीष ही परिवार का पालक था।

Created On :   24 March 2018 7:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story