चार मंजिला इमारत से कूदकर फिर एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

A policeman again committed suicide by jumping off a four-storey building
चार मंजिला इमारत से कूदकर फिर एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी
अमरावती चार मंजिला इमारत से कूदकर फिर एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, (दर्यापुर) अमरावती। जिले के वलगांव पुलिस थाने में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक विजय अडोकार के खुदकुशी की घटना के बाद गुरुवार 12 मई को दूसरे ही दिन फिर एक पुलिस कर्मचारी ने पुलिस थाने की चार मंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली। दर्यापुर तहसील में आनेवाले खल्लार पुलिस थाने की नवनिर्मित इमारत में घटी इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

आत्महत्या करनेवाले पुलिस कर्मचारी का नाम बालकृष्ण गुलचंद राठोड (56) है। शराब की लत और पारिवारिक कलह को इस पुलिस कर्मचारी के आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। बालकृष्ण राठोड (ब.नं.475) खल्लार पुलिस थाने में नायक पुलिस सिपाही पद पर कार्यरत थे। बालकृष्ण पिछले 8 दिनों से डयूटी पर ही नहीं आया था। खल्लार पुलिस थाने की चार मंजिला शासकीय इमारत के ग्राउंड फ्लोअर पर बालकृष्ण राठोड रहता था। इस चार मंजिला नवनिर्मित इमारत में लिफ्ट के लिए रिक्त जगह छोड़ी हुई है। रात के दौरान बालकृष्ण राठोड़ इस इमारत की चौथे माले पर गया और लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह से नीचे कूद गया। गुरुवार 12 मई को तड़के 5 बजे के दौरान यह घटना खल्लार पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के प्रकाश में आई।

घटना की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी गुरुनाथ नायडू ने घटनास्थल पहंुचकर जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मृतक सिपाही बालकृष्ण राठोड़ के परिजनों से भी चर्चा की। तब बताया गया कि राठोड़ को शराब की लत थी। इस कारण उसके परिवार में कलह शुरू थी। इस कलह के चलते बालकृष्ण ने कुछ दिन पूर्व से शराब छुड़ाने का इलाज शुरू किया था। अचानक शराब छोड़ने इलाज शुरू हुआ होने से बालकृष्ण अजीबोगरीब हरकतें करने लगा था। ऐसे में वह काफी परेशान नजर आता था। इसी के चलते बालकृष्ण राठोड़ ने खुदकुशी किए जाने की चर्चा पुलिस महकमें में चल रही है। इस घटना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। घटनास्थल पर प्रभारी अधीक्षक अमोल गावकर ने भी भेंट दी।  मृतक बालकृष्ण राठोड़ अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व एक बेटी छोड़ गया है।

 

Created On :   13 May 2022 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story