घरेलू विवाद में मध्यस्थता करने गए पुलिस कर्मी के साथ मारपीट

A policeman who went to mediate in a domestic dispute was assaulted
घरेलू विवाद में मध्यस्थता करने गए पुलिस कर्मी के साथ मारपीट
अमरावती घरेलू विवाद में मध्यस्थता करने गए पुलिस कर्मी के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच विवाहिता ने पुलिस से संपर्क कर सहायता मांगी। लेकिन जब पुलिसकर्मी सहायता करने पहुंचा तो तब विवाहिता के पति ने पुलिस कर्मी के साथ विवाद करते हुए मारपीट किए जाने का मामला तिवसा के निंबोरा देलवाड़ी में हुआ है। जानकारी के मुताबिक तिवसा थाना क्षेत्र के निंबोरा निवासी आरोपी राजेश राजेंद्र पोहेकर व उसके पत्नी के साथ किसी कारण के चलते बुधवार की दोपहर झगड़ा हो रहा था। बढ़ते विवाद को देखते हुए आरोपी राजेश की पत्नी ने पुलिस हेल्पलाईन क्रमांक 112 पर संपर्क कर सहायता मांगी। जिसके कुछ ही देर बाद तिवसा थाने में कार्यरत एएसआई संजय वाटसर वहां पहुंचे। पुलिस को देख विवाहिता का पति कहने लगा कि हमारे झगड़े में तुम्हारा काम नहीं और गालीगलौज करते हुए वहां से जाने लगा। जब पुलिस कर्मी वाटसर ने उसे समझाने का प्रयास किया तो आरोपी राजेश ने अपने ही पत्नी के कपड़े फाड़कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने एएसआई वाटसर के साथ मारपीट शुरू की। पश्चात यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। एएसआई द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेश पोहेकार के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   29 Sept 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story