येरवदा जेल में कैदी ने साथी का सिर पत्थर से कुचला, मौत

A prisoner killed friend in yerwada jail pune
येरवदा जेल में कैदी ने साथी का सिर पत्थर से कुचला, मौत
येरवदा जेल में कैदी ने साथी का सिर पत्थर से कुचला, मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। येरवदा सेंट्रल जेल में शनिवार सुबह एक कैदी ने अपने साथी कैदी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे 45 वर्षीय पीड़ित कैदी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सुखदेव मेहाकारकर के रूप में हुई है, जो अपहरण एवं छेड़छाड़ के मामले में साढ़े तीन साल कैद की सजा काट रहा था और इस साल अप्रैल में यरवडा सेंट्रल जेल आया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने साथी कैदी दिनेश डबाडे को गिरफ्तार किया है, जो हत्या का दोषी है। आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वह बीते 8 साल से जेल में बंद था। उन्होंने कहा कि यह घटना शनिवार सुबह बैरक के पास हुई, जब मेहाकारकर अन्य कैदियों को उनके परिजन के लिए पत्र लिखने में मदद करा रहा था। डबाडे एक पत्थर लेकर आया और उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Created On :   8 July 2017 11:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story